दर्दनाक! प्यार में बाधा बन रही थी पत्नी, पति ने पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया

दर्दनाक! प्यार में बाधा बन रही थी पत्नी, पति ने पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया

जालौन में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां प्रेम में खलनायक बन रही पत्नी के ऊपर पति ने पेट्रोल डालकर जिंदा जला उसकी हत्या कर दी.

उत्तर प्रदेश के जालौन में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां प्रेम में खलनायक बन रही पत्नी के ऊपर पति ने पेट्रोल डालकर जिंदा जला उसकी हत्या कर दी. इस जघन्य वारदात से इलाके में सनसनी फैली हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, जहां मरने से पहले पीड़िता का बयान दर्ज करते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है. वहीं मृतका के भाई ने आरोप लगाया है कि उसके बहन के पति का दूसरी महिला से अफेयर चल रहा था, जिसका उसकी बहन विरोध कर रही थी, इसी कारण उसकी जलाकर हत्या की गई है.

यह जघन्य वारदात कैलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम ब्यौना राजा की है. इस गांव के रहने वाले जगत सिंह उर्फ रोहित पाल के साथ मध्यप्रदेश के दबोह थाना क्षेत्र के ग्राम परैछा निवासी श्रीराम ने अपनी 24 वर्षीय पुत्री कौशल्या की शादी अगस्त 2019 में की थी. शादी के बाद रोहित का गांव की ही एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था.

पत्नी ने किया विरोध तो पति ने की मारपीट

पति के प्रेम प्रसंग की जानकारी उसकी पत्नी कौशल्या को हो गई थी, जिसका उसने विरोध किया, विरोध करने पर रोहित अपनी पत्नी कौशल्या के साथ मारपीट करने लगा. जिसकी शिकायत महिला ने अपने परिजनों को बताई, जिसको लेकर दोनों परिजनों के बीच पंचायत भी हुई और पीड़िता ने मध्यप्रदेश के भिंड जनपद के एसपी को इसकी शिकायत की, लेकिन रोहित की हरकतों में कोई बदलाव नहीं आया और वह उस युवती के प्रेम प्रसंग में पड़ा रहा, इसी दौरान युवती की शादी रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम टीहर में हो गई, शादी होने के बावजूद भी रोहित का उस युवती से प्रेम प्रसंग चलता रहा, जब भी युवती मायके आती उससे मिलने रोहित पहुंच जाता.

ये भी पढ़े- कानपुर की लुटेरी पुलिस: बिजनेसमैन पर जमाया धौंस, मारपीट कर लूट लिए साढ़े 5 लाख रुपए

पति ने पेट्रोल डालकर पत्नी में लगाई आग

इसका पत्नी कौशल्या ने विरोध किया तो रोहित ने मारपीट करते हुए बुधवार को अपनी पत्नी के ऊपर पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया, जिससे वह बुरी तरह से झुलस गई. इस घटना को देख आसपास के लोगों ने आग बुझाते हुए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच में भर्ती कराया, साथ ही पुलिस को सूचना दी. इस घटना के बाद आरोपी पति रोहित मौके से भाग गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसके बयान लेते हुए हालत नाजुक देख चिकित्सकों के परामर्श के बाद उसे झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था, जहां गुरुवार को इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. इस घटना की जानकारी पर मृतक कौशल्या के भाई रघुराज पाल और उसके पिता श्रीराम पाल को हुई, वह मौके पर पहुंचे, जिन्होंने रोहित पर गंभीर आरोप लगाए.

प्लानिंग के तहत की गई बहन की हत्या

मृतिका के भाई रघुराज ने बताया कि रोहित का गांव की ही एक युवती पूजा से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसको लेकर उसकी बहन कई बार विरोध कर चुकी थी, जिस युवती से रोहित प्रेम करता है, उस युवती की शादी भी हो गई थी, इसके बाबजूद आपको रोहित उससे शादी करना चाहता था, इसीलिए योजना बनाकर रोहित ने अपने परिजनों के साथ मिलकर उसकी बहन के ऊपर पेट्रोल डालकर निर्मम तरीके से जलाकर हत्या कर दी, रघुराज का कहना है कि इस घटना की शिकायत भिंड पुलिस से भी की गई थी, मगर भिंड पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी, आज उसकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई.

ये भी पढ़ेदुल्हन ने वॉशरूम जाने के लिए पति से मांगे 10 रुपए, चोरी-छिपे प्रेमी के बाइक पर बैठी और फिर

वहीं इस मामले में कोंच सर्किल के पुलिस उपाधीक्षक शैलेंद्र कुमार बाजपेई का कहना है कि महिला को उसके पति द्वारा आग लगाए जाने की घटना सामने आई है, महिला के बयान भी लिए गए हैं, साथ ही आरोपी की तलाश की जा रही है, तहरीर मिलने पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा भी पंजीकृत किया जाएगा, फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.