5 डोर वाली Mahindra Thar का है इंतजार तो यहां जानिए सारी डिटेल्स

5 डोर वाली Mahindra Thar का है इंतजार तो यहां जानिए सारी डिटेल्स

Mahindra Thar 5 Door: महिंद्रा की ये लेटेस्ट एसयूवी बेहतर स्पेस और फीचर्स के साथ मार्केट में आने वाली है. आपकमिंग थार का 5 डोर वाला वेरिएंट 6 कलर ऑप्शन्स में आएगा.

Mahindra Thar 5 Door: इंडियन मार्केट में Mahindra Thar का काफी क्रेज है. Maruti Suzuki ने इस ऑफ-रोड एसयूवी को टक्कर देने के लिए अपनी Jimny को पेश कर दिया है. जिम्नी 5 डोर के साथ आई है. ऐसे में Mahindra & Mahindra भी थार को 5 Door ऑप्शन के साथ पेश करने की तैयारी में है. फिलहाल थार 3 डोर के साथ और काफी कम बूट स्पेस के साथ आती है. महिंद्रा थार 5 डोर की टेस्टिंग चल रही है. Mahindra Thar 5 Door एसयूवी बेहतर स्पेस और फीचर्स के साथ मार्केट में आने वाली है. महिंद्रा थार लोगों के बीच काफी पॉपुलर है. कंपनी ने हाल ही में इसका सस्ता वेरिएंट थार रियर व्हील ड्राइव लॉन्च किया है. इस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 6 लाख रुपये है.

Mahindra Thar 5 Door: पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन

महिंद्रा लॉन्च से ही थार 5-डोर के साथ कई पावरट्रेन कॉन्फिगरेशन की पेशकश करना चाहता है. यह थार 3 डोर से 2.2 लीटर डीजल और 2.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन लेगी दोनों को मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा. ये पेट्रोल और डीजल दोनों इंजनों के साथ पेश की जा सकती है. अपकमिंग महिंद्रा थार 5 डोर में 2.0 लीटर mStallion टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर mHawk टर्बो डीजल इंजन देखने को मिल सकता है, जो 152 बीएचपी पावर के साथ ही 320 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. इस अपकमिंग थार में 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगी. थार 5 डोर में भी 4X4 ड्राइव देखने को मिलेंगे. संभावना है कि थार की मौजूदा 3 डोर के तुलना में थार 5 डोर 2 से 3 लाख रुपये ज्यादा की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है.

Mahindra Thar 5-door: Exterior and Interior

महिंद्रा थार 5 डोर में ज्यादा लॉन्ग व्हील बेस के साथ ही हल्के स्टीयरिंग व्हील्ज और बेहतर सस्पेंशन सेटअप के साथ आने की संभावना है. आपकमिंग थार के 5 डोर वाले वेरिएंट में कलर ऑप्शन्स की बात करें तो इसके 6 कलर ऑप्शन्स में आने की संभावना है. इसके अलावा फीचर्स की बात करें तो इस कार में वायरेलस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी सपोर्ट मिलेगा. इसके साथ 9 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, ऑटोमैटिक AC, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और रूफ माउंटेड स्पीकर्स जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा. इसमें मल्टीपल एयरबैग्स, हिल स्टार्ट कंट्रोल, ईएससी के साथ बाकी सेफ्टी फीचर्स भी शामिल होंगे.