सरकार के इस कदम से महंगी हो गई Hyundai की ये पॉपुलर कार! जानें क्या है वजह

सरकार के इस कदम से महंगी हो गई Hyundai की ये पॉपुलर कार! जानें क्या है वजह

Hyundai Venue N Line Price: हुंडई ने अपनी इस सब कॉम्पैक्ट SUV Car को ना केवल अपग्रेड किया है बल्कि इस कार की कीमत में भी इजाफा कर दिया है. अब इस कार की नई कीमत क्या है, आइए जानते हैं.

वाहन निर्माता कंपनी Hyundai Motor India ने ग्राहकों के बीच अपनी पॉपुलर सब कॉम्पैक्ट SUV कार Hyundai Venue N Line को अपडेट कर दिया है. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि सरकार 1 अप्रैल 2023 से वाहनों के लिए नए RDE एमिशन नॉर्म्स को लागू करने जा रही है, ऐसे में हर कंपनी अपने कुछ मॉडल्स को नए एमिशन नॉर्म्स को ध्यान में रखते हुए अपडेट कर रही हैं. हुंडई की Venue N Line को नए एमिशन नॉर्म्स को ध्यान में रखते हुए अपडेट तो कर दिया गया है लेकिन अपग्रेड होने के कारण अब इस कार की कीमत बढ़ गई है, यानी अब इस कार को खरीदने की इच्छा रखने वाले ग्राहकों को अब अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी.

बता दें कि ना केवल इस हुंडई कार की कीमत बढ़ी है बल्कि अब ग्राहकों को इस कार में कई नए फीचर्स भी देखने को मिलेंगे. इस सब कॉम्पैक्ट एसयूवी कार में कंपनी ने आइडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम भी अब स्टैंडर्ड रूप से सभी वेरिएंट्स में दिया है. इस Hyundai Car में जुड़े इस नए फीचर की मदद से फ्यूल को बचाने और CO2 एमिशन को कम करने में मदद मिलेगी.

2023 Hyundai Venue N Line Price

हुंडई की ये सब कॉम्पैक्ट एसयूवी दो वेरिएंट्स N6 और N8 में मोनोटोन और डुअल-टोन कलर ऑप्शन्स में आती है. बता दें कि इस कार के सभी वेरिएंट्स की कीमत में 30 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है. कीमत में इजाफे के बाद अब इस कार की कीमत 12 लाख 60 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होगी जो 13 लाख 74 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) है. इस कार के फीचर्स पहले वाले मॉडल के समान ही हैं.

इंटीरियर की बात करें तो इस कार में 8 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम है जो ब्लूलिंक कनेक्टिविटी, एप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो, ऐलेक्सा और गूगल वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट मिलता है.ये कार तीन ड्राइविंग मोड्स, नॉर्मल, इको और स्पोर्ट के साथ आती है.