Hyundai Aura नहीं Maruti की ये सेडान है सबकी पहली पसंद, ये रहे आंकड़े
Top 10 Best Selling Sedan Cars: एक बार फिर मारुति सुजुकी डिजायर टॉप सेलिंग सेडान में अपनी जगह बनाए हुए है. टॉप 10 की इस लिस्ट में शामिल बाकी गाड़ियों की रिपोर्ट यहां देखें.
Top 10 Best Selling Sedan Cars: सेडान कार सेगमेंट में Maruti Suzuki Dzire का दबदबा बना हुआ है. एक बार फिर मारुति सुजुकी डिजायर टॉप सेलिंग सेडान में सबसे ऊपर अपनी जगह बनाए हुए है. आपको बता दें कि बिक्री के मामले में जनवरी 2023 में मारुति डिजायर ने Honda Amaze, Hyundai Aura, Tata Tigor, Honda City, Skoda Slavia और मारुति सुजुकी सिआज जैसी गाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है. मारुति डिजायर की एक्स शोरूम कीमत 6.44 लाख रुपये से शुरू होती है और 9.31 लाख रुपये तक जाती है. मारुति डिजायर पेट्रोल और CNG ऑप्शन में आती है और इसका लुक और फीचर्स भी धांसू हैं.
भारत में होती है इन सेडान कारों की काफी बिक्री
जनवरी 2023 सेडान कार सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक, मारुति डिजायर की जनवरी महीने में कुल 11,317 यूनिट बिक्री दर्ज की गई है. ये बिक्री सालाना और मंथली सेल के हिसाब से कम है. इसके बाद जनवरी 2023 में होंडा अमेज की कुल 5580 यूनिट की बिक्री की गई है और ये 54 प्रतिशत की मंथली ग्रोथ के साथ है. हुंडई ऑरा इस मामले में तीसरे नंबर पर है. इस कार की 4634 यूनिट की बिक्री दर्ज की गई है. हुंडई ऑरा 39 प्रतिशत की सालाना ग्रोथ के साथ है. इसमें चौथे नंबर पर बेस्ट सेलिंग सेडान टाटा टिगोर है इसकी 3106 यूनिट जनवरी 2023 में बिकी हैं.
Honda City Skoda Slavia बनी लोगों की पंसद
- होंडा सिटी जनवरी 2023 में 5वीं बेस्ट सेलिंग कार रही है. होंडा सिटी की कुल 2058 यूनिट की बिक्री दर्ज की गई है. यह 48 प्रतिशत की सालाना और 33 प्रतिशत की मंथली कमी के साथ है.
- इसके बाद छठे नंबर पर स्कोडा स्लाविया है इसकी पिछले महीने 1413 यूनिट की बिक्री हुई है.
- इसके बाद फॉक्सवैगन वर्टुस की बीते जनवरी में 1389 यूनिट बेची गई हैं.
- बेस्ट सेलिंग सेडान में 8वें नंबर पर मारुति सिआज है इसकी जनवरी 2023 में कुल 1000 यूनिट बिकी हैं.
- टॉप 10 कि इस लिस्ट में, हुंडई वरना की 995 यूनिट बेची गई है.
- टॉप 10 में आखिरी नंबर पर स्कोडा ऑक्टाविया है इसकी कुल 100 यूनिट जनवरी 2023 में बिकी है.