घर पर भूल जाते हैं Driving License? मोटा चालान कटने से आपको बचा लेगी ये ट्रिक

घर पर भूल जाते हैं Driving License? मोटा चालान कटने से आपको बचा लेगी ये ट्रिक

Driving License को साथ में लेकर चलते हैं लेकिन डर सताता कहीं DL गुम ना हो जाए तो बता दें कि अब आप बिना ड्राइविंग लाइसेंस के भी बिंदास कार या फिर बाइक आदि कोई भी वाहन चला सकते हैं. आप सोचेंगे वो कैसे? आइए जानते हैं.

आप भी अगर ड्राइविंग करते हैं तो हमेशा ही अपने साथ Driving License लेकर चलते होंगे क्योंकि बिना DL के कार, बाइक या फिर कोई भी वाहन चलाने पर Challan कट सकता है. लेकिन कभी अगर घर पर ही ड्राइविंग लाइसेंस छूट जाए और पुलिस चेकिंग के दौरान आपको रोक लिया जाए तो आप कैसे मोटा चालान कटने से बचा सकते हैं, हम आज आप लोगों को इसी बात की जानकारी देने जा रहे हैं. हम जो टिप्स आज आप लोगों को बताने जा रहे हैं, इन टिप्स की मदद से आपको बिना ड्राइविंग लाइसेंस के भी कोई परेशानी नहीं होगी.

हम आज आप लोगों को डिजिलॉकर ऐप के बारे में बताने जा रहे हैं, जब से ये ऐप आया है तब से हर बार पर्स में DL लेकर चलने की परेशानी खत्म होती जा रही है.

ये भी पढ़ें- Tata से लेकर Mahindra तक इन 5 गाड़ियों पर 2.5 लाख तक का छप्परफाड़ डिस्काउंट, देखें लिस्ट

DigiLocker App करेगा आपकी मदद

डिजिलॉकर ऐप फोन में दस्तावेजों को सेव करने में यूजर की मदद करता है, जी हां आप केवल इस ऐप की मदद से ना केवल अपने Driving License को बल्कि Voter Id Card, Aadhaar Card जैसे अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट्स को भी आसानी से सेव कर सकते हैं.

पुलिस चेकिंग के दौरान रोका तो करें ये काम

अगर आप लोगों को भी कोई पुलिसकर्मी ड्राइव करते वक्त रोक लेता है और अगर आपके पास DL मौजूद नहीं है लेकिन आपने पहले ही डिजिलॉकर ऐप में ड्राइविंग लाइसेंस अपलोड किया हुआ है तो आपको तुरंत अपना फोन उठाकर ऐप को ओपन करना होगा.

ऐप को ओपन करने के बाद आपको डॉक्यूमेंट्स में जाकर अपना डीएल पुलिसकर्मी को दिखा सकते हैं, बता दें कि ये ऐप पूरी तरह से वैलिड है क्योंकि ये एक सरकारी ऐप है. इस वजह से आपको दस्तावेज अपलोड करते वक्त भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है.

ये भी पढ़ें- कार के टायर पंचर को 5 मिनट में करें ठीक, ये है आसान तरीका

ऐप है वो ठीक है लेकिन हम आपको यही सलाह देंगे कि जब भी ड्राइव करने जाए तो पहले अपने साथ ड्राइविंग लाइसेंस जरूर रखें. मगर अगर आपको ये डर सताता है कि कहीं डीएल कहीं खो ना जाए तो ऐसे में आप ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं.