1.40 लाख गाड़ियों पर मंडरा रहा ‘खतरा’, आज ही करें ये काम वरना कट जाएगा मोटा चालान
Traffic Challan: यूपी पुलिस बिना HSRP नंबर प्लेट वालों पर जुर्माना लगा सकती है. यूपी पुलिस हेडक्वार्टर ने राज्य के सभी मुख्य जिलों के लिए निर्देश जारी किया है.
Traffic Challan: अगर आप नोएडा और गाजियाबाद में रहते हैं या अपनी गाड़ी लेकर वहां जाने वालो हैं तो ये जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है. अगर आपने इस ट्रेफिक नियम का पालन नही किया तो यूपी पुलिस 5 हजार का चलान काट देगी. जी हां दरअसल नोएडा और गाजियाबाद के लोगों को ज्यादा सावधानी बरतनी होगी क्योंकि दोनों शहरों की पुलिस ने एक अभियान शुरू किया है जिसमें आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है. दरअसल यूपी पुलिस बिना हाई सिक्यॉरिटी नंबर प्लेट (HSRP) वाले वाहनों पर जुर्माना लगा रही है. यूपी पुलिस हेडक्वार्टर ने राज्य के सभी मुख्य जिलों के लिए निर्देश जारी किया है.
उन्होंने शहरों को लेटर लिखकर कहा था कि वो हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नही होने के खिलाफ एक अभियान चालू कर रहे हैं. ये कानून अब सभी के लिए अनिवार्य है. ट्रेफिक डिपार्टमेंट 16 फरवरी यानी आज से जिन वाहनों पर एचएसआरपी नंबर प्लेट नही होगी उन पर 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाएगी.
HSRP नंबर प्लेट नही होने पर 5 हजार का चलान
अगर आप एक बार गलती करने के बाद अगर ये गलती दोबारा दोहराएंगे तो आपको एक बार फिर 5 हजार रुपये का चलान भरना पड़ेगा. यानी नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बिना एचएसआरपी नंबर प्लेट के पकड़े जाने पर दूसरी बार भी चलान का भुगतान करना पड़ेगा. इस हिसाब से आप ये सोचकर बिलकुल न निकलें कि एक बार चलान हो गया है तो दोबारा चलान नही कटेगा.
1,40,000 वाहनों पर चालान का खतरा
सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ-प्रशासन) सियाराम वर्मा ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर में करीब 7 लाख कारों का रजिस्ट्रेशन है. हालांकि, केवल 80 प्रतिशत गाड़ियों में एचएसआरपी नंबर प्लेट लगवा ली गई हैं. इसका मतलब करीब 1,40,000 वाहनों पर चालान का खतरा बना हुआ है. इन गाड़ियो पर ट्रेफिक पुलिस द्वारा एक मोटा चलान किया जा सकता है. इनमें से ज्यादातर वाहन नोएडा और ग्रेटर नोएडा के ग्रामीण इलाकों के हैं.