नए Emission Norms का असर, 1 अप्रैल 2023 से पहले ये गाड़ियां हो जाएंगी बंद!

नए Emission Norms का असर, 1 अप्रैल 2023 से पहले ये गाड़ियां हो जाएंगी बंद!

BS6 Emission Norms: 1 अप्रैल 2023 से सरकार गाड़ियों के लिए नए एमिशन नॉर्म्स को लागू करने वाली है. आइए आपको बताते हैं कि नए एमिशन नॉर्म्स के कारण कार कंपनियों के कई मॉडल्स बंद हो गए हैं और कुछ मॉडल्स बंद होने वाले हैं.

भारत सरकार पहले ही इस बात को साफ कर चुकी है कि1 अप्रैल 2023 से गाड़ियों के लिए नए और एडवांस एमिशन नॉर्म्स (BS6 Emission Norms) को लागू किया जाएगा. क्या आप जानते हैं कि सरकार के इन नियमों का पालन ना कर पाने के कारण कई वाहन निर्माता कंपनियों की गाड़ियां भी 1 अप्रैल से मिलनी बंद हो जाएंगी.

नए एमिशन नॉर्म्स को RDE यानी इसे रियल ड्राइविंग एमिशन (Real Driving Emissions) नाम से भी जाना जाता है. 1 अप्रैल से लागू होने वाले नए नियमों को BS6 एमिशन नॉर्म्स का फेस 2 कहा जा रहा है.

क्या कहते हैं नए एमिशन नॉर्म्स?

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि सरकार द्वारा तय किए नए एमिशन नॉर्म्स के तहत कार निर्माता कंपनियों को अपने मौजूदा मॉडल्स को नए नॉर्म्स के साथ कार को अपडेट करना होगा. नए नियम के तहत कार निर्माता कंपनियों को व्हीकल का

लेकिन खबरें आ रही हैं कि Maruti Suzuki, Mahindra & Mahindra, Honda, Skoda, Renault और Hyundai के कुछ ऐसे मॉडल्स हैं जो नए नॉर्म्स का पालन नहीं कर सकते हैं जिस वजह से कंपनियां अपने इन मॉडल्स पर अभी तगड़े डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं ताकि कंपनी का पुराना स्टॉक क्लियर हो सके.

बता दें कि कंपनी के जो मॉडल्स नए एमिशन नॉर्म्स के साथ फिट नहीं बैठ रहे हैं उन मॉडल्स का स्टॉक क्लियर करने के लिए कंपनियां 10 से 11 फीसदी तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं. बता दें कि कुछ कंपनियां तो अपने कुछ मॉडल्स को डिस्कंटीन्यू कर चुकी हैं.

बंद हो जाएंगी ये गाड़ियां

Renault की 800 सीसी वाली Kwid कार तो वहीं होंडा की Amaze डीजल वेरिएंट को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से हटा दिया गया है यानी इन दोनों ही गाड़ियों को कंपनी डिस्कंटीन्यू कर चुकी है.

होंडा जल्द WR-V, होंडा सिटी जेनरेशन 4 और Jazz का प्रोडक्शन भी मार्च 2023 तक रोकने वाली है. हुंडई भी जल्द अपनी i20 के डीजल वेरिएंट को डिस्कंटीन्यू कर सकती है. बता दें कि कंपनी पहले ही Grand i10 Nios और Aura के डीजल मॉडल्स को डिस्कंटीन्यू कर चुकी है.

मारुति सुजुकी भी जल्द उन मॉडल्स को डिस्कंटीन्यू कर सकती है जो 1 अप्रैल 2023 से लागू होने वाले नए RDE नॉर्म्स के साथ फिट नहीं बैठ रहे हैं. हालांकि अभी कंपनी ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि आखिर कौन-कौन से मॉडल्स को बंद किया जाएगा, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि अप्रैल 2023 से Alto 800, Ciaz और Ignis जैसी कारों की बिक्री को बंद कर सकती है.

महिंद्रा एंड महिंद्रा की बात करें तो कंपनी Alturas G4 को डिस्कंटीन्यू कर चुकी है. निसान इंडिया भी 1 अप्रैल 2023 तक अपनी सब कॉम्पैक्ट एसयूवी कार Kicks को डिस्कंटीन्यू कर सकती है. स्कोडा भी अप्रैल 2023 तक अपनी Skoda Octavia और Superb को बंदकर सकती है.