MG Comet: छोटू इलेक्ट्रिक कार की कीमत से आज उठ सकता है पर्दा, रेंज मिलेगी 230km
MG Comet EV Price: एमजी आज ग्राहकों के लिए छोटू इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने वाली है. हर किसी को इंतजार है कि आखिर इस कार की कीमत कितनी होगी, आइए आपको बताते हैं कि इस कार की संभावित कीमत.
एमजी मोटर इंडिया आज इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपनी नई और सबसे छोटू इलेक्ट्रिक कार MG Comet EV को ग्राहकों के लिए लॉन्च करने वाली है. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि एमजी की ये छोटू गाड़ी BICO कॉन्सैप्ट पर बेस्ड है जिसका मतलब है अंदर से बड़ी और बाहर से कॉम्पैक्ट. कितने बजे से शुरू होगा इवेंट और कितनी होगी इसकी कीमत, आइए जानते हैं.
कैसे देख सकते हैं MG Comet EV की लाइव स्ट्रीमिंग?
अगर आप भी इस कार की लॉन्च लाइव स्ट्रीमिंग को देखना चाहते हैं तो बता दें कि इवेंट सुबह 11 बजे से शुरू होगा और आप इवेंट की सीधी लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब और फेसबुक पर देख पाएंगे.
कितनी होगी MG Comet EV की कीमत?
एमजी मोटर इंडिया की आज इलेक्ट्रिक सेगमेंट में एंट्री करने वाली छोटू इलेक्ट्रिक कार कॉमेट ईवी को कंपनी अर्फोडेबल प्राइस रेंज में लॉन्च कर सकती है. उम्मीद है कि इस कार को 10 लाख रुपये से 15 लाख रुपये तक के बजट में उतारा जा सकता है.
ये भी पढ़ें- Baleno CNG में नहीं हैं Altroz CNG में मिलने वाले ये 3 खास फीचर्स
गौर करने वाली बात यह है कि ये दोनों ही कीमतें इस कार की एक्स शोरूम कीमतें हो सकती हैं. लेकिन इसमें कोई भी चौंका देने वाली बात नहीं होगी अगर कंपनी इस कार की शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम तय करती है.
MG Comet EV के साथ मिलेगी बढ़िया ड्राइविंग रेंज
MG Comet EV के फीचर्स
एमजी की इस कार में आप लोगों को 10.25 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, एलईडी हेडलैंप और टेललैंप के अलावा पावर विंडोज और तीन ड्राइविंग मोड्स जैसे कई फीचर्स देखने को मिलेंगे.