Grand Vitara की तरह मारुति लाएगी कई हाइब्रिड कारें, माइलेज होगा जबरदस्त

Grand Vitara की तरह मारुति लाएगी कई हाइब्रिड कारें, माइलेज होगा जबरदस्त

Maruti Suzuki Hybrid Cars: ग्रैंड विटारा के अलावा मारुति 6 हाइब्रिड कार बेचती है. इंडियन ऑटो कंपनी कुछ नई कारों को भी हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ पेश करेगी. इससे कस्टमर्स को ज्यादा माइलेज का फायदा मिलेगा.

नई कार खरीदते समय हर किसी को माइलेज की चिंता जरूरी होती है. ऑटो कंपनियां भी कस्टमर्स की इस चिंता को समझती हैं. इसलिए हम मार्केट में इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कारों का चलन देख रहे हैं. मारुति सुजुकी ने सितंबर 2022 में पहली स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कार Grand Vitara को लॉन्च किया. अब कंपनी हाइब्रिड कारों का दायरा बढ़ाने की तैयारी में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी कई नई कारों को हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ पेश करने की प्लानिंग कर रही है. हाइब्रिड कार माइलेज के मामले में शानदार होती हैं, और प्रति लीटर ज्यादा दौड़ती हैं.

मारुति ग्रैंड विटारा की ही बात करें तो ये इंडिया की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली एसयूवी है. टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर की तरह ग्रैंड विटारा 27.97 kmpl का माइलेज देती है. ईटी ऑटो की रिपोर्ट के अनुसार, इंडिया की सबसे बड़ी कार कंपनी कई अपकमिंग मॉडल्स को हाइब्रिड कारों के तौर पर पेश करेगी.

यह भी पढ़ें- मारुति बलेनो का 8 लाख से सस्ता वेरिएंट है पैसा वसूल! मिलेंगे ये खूबियां

मारुति लॉन्च करेगी स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कार

मारुति सुजुकी इंडिया के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (कॉर्पोरेट अफेयर्स) राहुल भारती ने कहा कि मारुति ग्रैंड विटारा के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन को कस्टमर्स से बढ़िया रिस्पॉन्स मिला है. भविष्य में कंपनी और ज्यादा स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड मॉडल्स को लॉन्च करेगी.

इंडो-जापानी ऑटो कंपनी इस साल सोनीपत का प्लांट बनाने, मौजूदा इंफ्रास्ट्रक्चर के सालाना रखरखाव और नए मॉडल्स को डेवलप करने पर 8,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी.

जुलाई में आएगी Maruti Engage

इसके अलावा कंपनी जुलाई 2023 में एक नई MPV कार को भी पेश कर सकती है. अपकमिंग प्रीमियम एमपीवी कार का नाम Maruti Engage होगा, जो टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस पर बेस्ड होगी. ग्रैंड विटारा के बाद ये कंपनी की दूसरी स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कार होगी. टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस 2.0L पेट्रोल इंजन के साथ आती है, लेकिन इसमें हाइब्रिड टेक नहीं है.

स्विफ्ट और डिजायर का हाइब्रिड वर्जन

मारुति सुजुकी पॉपुलर हैचबैक स्विफ्ट और डिजायर कॉम्पैक्ट सिडैन का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल पेश कर सकती है. इन दोनों वर्जन में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी मिलने की उम्मीद है. ग्रैंड विटारा के अलावा अर्टिगा, ब्रेजा, सियाज, XL6 और फ्रॉन्क्स में भी हाइब्रिड इंजन दिया गया है. लेकिन सिर्फ ग्रैंड विटारा स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड से लैस है, जबकि बाकी पांचों कार माइल्ड-हाइब्रिड इंजन के साथ आती हैं.

यह भी पढ़ें- फॉक्सवैगन पोलो का नया मॉडल हुआ लॉन्च, दमदार हैं फीचर्स