इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग होगी आसान, Delhi-NCR समेत इन शहरों में लगे 300 चार्जिंग पॉइंट्स

इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग होगी आसान, Delhi-NCR समेत इन शहरों में लगे 300 चार्जिंग पॉइंट्स

Vida Charging Station: मौजूदा समय में VIDA V1 केवल बेंगलुरु, जयपुर और दिल्ली के ग्राहकों के लिए उपलब्ध है. Vida वेरिएंट्स की कीमत और फीचर्स की जानकारी यहां देखेंं.

VIDAहीरो मोटोकॉर्प के इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ब्रांड ने Bengaluru, Delhi और Jaipur में अपने पब्लिक चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को शुरू कर दिया है. ब्रांड ने पब्लिक इस्तेमाल के लिए तीन शहरों में 50 जगहों पर लगभग 300 चार्जिंग पॉइंट लगाएं हैं. ग्राहकों की सुविधा के लिए चार्जिंग नेटवर्क मेन जगहों पर फैला हुआ है. मौजूदा समय में VIDA V1 केवल बेंगलुरु, जयपुर और दिल्ली के ग्राहकों के लिए उपलब्ध है. ब्रांड कई शहरों में अपनी बिक्री और चार्जिंग नेटवर्क को तेजी से आगे बढ़ाने की प्लानिंग कर रही है.

हीरो मोटोकॉर्प के इमर्जिंग मोबिलिटी बिजनेस यूनिट यानी EMBU के हैड डॉ. स्वदेश श्रीवास्तव ने कहा कि उन्होंने तीनों शहरों में डिलीवरी शुरू करने के साथ अपनी प्लानिंग का पहला स्टेप पूरा कर लिया है. VIDA V1 के लिए ग्राहकों का रिसपॉन्स काफी इनकरेजिंग रहा है.

Worry-Free EV Ecosystem

EMBU के हैड ने कहा कि “रियल दुनिया के शानदार परफॉर्मेंस से लेकर पोर्टेबल बैटरी के जरिए चार्ज करने की सुविधा दी जाती है. हमें ओवरऑल पॉजिटिव फीडबैक मिला है. हमारा अगला लक्ष्य भारत और ग्लोबल मार्केट में अपनी बिक्री और चार्जिंग नेटवर्क का विस्तार करना है. हम वीआईडीए के “Worry-Free EV Ecosystem” के जरिए ईवी में बदलाव का प्रचार करना जारी रखेंगे.”

VIDA V1 कस्टम मोड (100+ कॉम्बिनेशन)

VIDA V1 कस्टम मोड (100+ कॉम्बिनेशन), क्रूज़ कंट्रोल, बूस्ट मोड, टू-वे थ्रॉटल, कीलेस एक्सेस और एक ओवर-द-एयर कैपेसिटी 7 TFT टच-स्क्रीन जैसी इंटरेस्टिंग फीचर्स भी ऑफर करता है. VIDA V1 एक इंटेलिजेंट प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है जो मॉड्यूलर, स्केलेबल और फ्लेक्सिबल है, जो इसे सीखने में चलाने में केपेबल बनाता है.

VIDA वेरिएंट्स: कीमत

रिमूवेबल बैटरी और थ्री-वे चार्जिंग ऑप्शन्स के साथ हाइली कस्टमाइजेबल VIDA V1 दो वेरिएंट्स में आता है – VIDA V1 प्लस 1.28 लाख रुपये में और VIDA V1 प्रो 1.39 लाख रुपये में आता है. इन कीमतों में सभी कनेक्टेड फीचर्स, एक पोर्टेबल चार्जर और चार्जिंग सर्विस शामिल हैं.