MG Comet EV: टाटा नैनो से छोटी इलेक्ट्रिक कार हुई लॉन्च, कीमत 8 लाख से भी कम

MG Comet EV: टाटा नैनो से छोटी इलेक्ट्रिक कार हुई लॉन्च, कीमत 8 लाख से भी कम

हेक्टर वाली कंपनी भारतीय बाजार में MG Comet इलेक्ट्रिक कार लेकर आई है. इस ईवी का मुकाबला Tata Tiago EV से होगा.जानिए इसकी रेंज और कीमत के बारे में...

MG Comet EV को लंबे इंतजार के बाद भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस कार को खास तौर से रोज की आवाजाही के लिए बनाया गया है. अगर आप रोज काम पर जाने के लिए लगभग 50 किलोमीटर का सफर करते हैं, तो आपके लिए अच्छा और किफायती ऑप्शन हो सकती है. कंपनी के मुताबिक इसकी चार्जिंग का खर्चा हर महीने के हिसाब से लगभग 519 रुपये का है.

इस ईवी को कुल 5 कलर ऑप्शन- ग्रीन, ब्लैक, सिल्वर, वाईट और ब्लैक-वाईट में खरीदा जा सकता है. इस छोटू कार में सिर्फ दो दरवाजे मिलते हैं और कुल 4 लोग बैठ सकते हैं. इसमें 12 इंच के वील्स दिए गए हैं.

MG Comet EV है टाटा नैनो से छोटी

Mg Comet Ev (1)

Mg Comet EV

इस इलेक्ट्रिक कार की लंबाई 2974mm, चौड़ाई 1505mm और ऊंचाई 1631mm है. वहीं इसका वीलबेस 2010mm है. अगर आपको पुरानी नैनो कार याद हो तो ये ईवी टाटा नैनो से भी छोटी है. Nano कुल 3099mm लंबी, 1495mm चौड़ी और 1652mm ऊंची है.

वीडियो में देखें कैसी है MG Comet EV

MG Comet EV बोलने से होगी कंट्रोल

इस कार में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं. ईवी के केबिन में फ्लोटिंग डुअल स्क्रीन दी गई है, जिसमें टचस्क्रीन वाली 10.25 इंच की बड़ी इंफोटेनमेंट यूनिट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है. इस कार को आप Hey MG बोलकर कमांड दे सकते हैं. इसके अलावा ये लगभग 55 ऐप्स को सपोर्ट करती है.

ये भी पढ़ें- Maruti Baleno CNG खरीदने का प्लान है? कार में मिसिंग हैं ये फीचर्स

MG Comet EV की रेंज

इस इलेक्ट्रिक कार में का 17.3kW बैटरी पैक दिया गया है. कंपनी का दावा है कि इसे एक बार फुल चार्ज करने पर 230 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. इसके साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है.

चार्जिंग की बात करें तो इसे 3.3 kW चार्जर के साथ 7 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है. हालांकि इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट नहीं दिया गया है.

ये भी पढ़ें- कार में गोबर लपेटने का नुस्खा फेल! एक चूक से हो जाएगा टिटनेस

MG Comet EV की कीमत

MG Comet EV की शुरुआती कीमत सिर्फ 7.98 लाख रुपये है. ये दाम एक्स-शोरूम के हिसाब से हैं. इसकी टेस्ट ड्राइव 27 अप्रैल से एमजी के शोरूम्स में शुरू हो जाएगी. वहीं इसके लिए बुकिंग 15 मई, 2023 से शुरू होंगी.