Tesla की महंगी Car में आई इस दिक्कत से जान का खतरा! 3.5 लाख से ज्यादा कारें रिकॉल

Tesla की महंगी Car में आई इस दिक्कत से जान का खतरा! 3.5 लाख से ज्यादा कारें रिकॉल

Tesla Recall Cars: टेस्ला ने अपनी 3 लाख से ज्यादा गाड़ियों को रिकॉल किया है, आखिर इतने बड़े पैमाने पर गाड़ियों को वापिस बुलाने के पीछे का क्या कारण रहा, आइए आपको बताते हैं.

Tesla Recall Cars: जब भी कंपनी को लगता है बड़े पैमाने पर कार में किसी भी तरह की दिक्कत या फिर कह लीजिए परेशानी आ रही है तब वाहन निर्माता कंपनियां गाड़ियों को वापिस बुलाकर उन्हें ठीक करने लगती हैं. बता दें कि हाल ही में Electric Cars बनाने वाली कंपनी टेस्ला ने भी अपनी 3 लाख से ज्यादा गाड़ियों को वापिस बुलाया है. लेकिन आखिर ऐसा क्या हुआ जो टेस्ला को लाखों गाड़ियों को वापिस बुलाना पड़ा, आइए जानते हैं.

Tesla Cars में आई ये बड़ी दिक्कत

टेस्ला का 3 लाख से ज्यादा गाड़ियों को रिकॉल करने का फैसला लेने के पीछे की वजह यह है सेल्फ ड्राइविंग बीटा सॉफ्टवेयर में आई दिक्कत के कारण क्रैश रिस्क का खतरा पता चलने के बाद कंपनी ने गाड़ियों को वापिस बुलाने का फैसला लिया है.

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार यानी 16 फरवरी 2023 को यूएस ऑथोरिटी ने इस बात का निर्णय लिया है कि 3 लाख 62 हजार 758 गाड़ियों को वापिस बुलाया जाएगा.