Car Tips: कार का एयरबैग भी नहीं बचा पाएगा आपकी जान, ये गलतियां पड़ेंगी भारी

Car Tips: कार का एयरबैग भी नहीं बचा पाएगा आपकी जान, ये गलतियां पड़ेंगी भारी

Car Tips: अगर एयरबैग वाली कार चलाते टाइम ये गलतियां करते हैं तो एयरबैग भी नहीं बचा पाएगा आपकी जान, ये गलतियां करने से बचें.

वैसे तो आजकल कार मैन्युफ्रैक्चरर अपनी कार में पैसेंजर और ड्राइवर की सेफ्टी को ध्यान में रख कर हर संभव फीचर प्रोवाइड कराते हैं. यानी लगभग सभी लेटेस्ट कार में कई सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं जो दुर्घटना के समय पर आपकी जान को बचाते हैं. ऐसे में हर कार एयरबैग की सुविधा होना जरूरी हो गया है. कार मैन्यूफ्रैक्चरर अपनी कार में अपने कस्टमर्स की सुविधा के लिए और सेफ्टी के लिए 2 या उससे ज्यादा एयरबैग दे सकते हैं. कार में 2 एयरबैग से कम वाली कार अलाउड नहीं होती है. अब इतने सेफ्टी फीचर्स के होते हुए भी आप कुछ ऐसी गलती कर देते हैं जिसके बाद कार में कितने भी एयरबैग हों आपकी जान नहीं बचा पाएंगे.

आज हम आपको कुछ ऐसी चीजें बताएंगे जिनमें एयरबैग वाली कार में आपको ड्राइविंग के दौरान कौन-सी गलती करने से बचना है ताकि आप किसी दुर्घटना का शिकार न हों.

यह भी पढ़ें: पानी में डूबी गाड़ी को निकालने का ये सही तरीका, इन टिप्स को करें फॉलो

कार में बुल बार लगवाने से बचें

आपको बता दें कि भारत में कार कुछ मॉडिफिकेशन कराने से चालान हो सकता है. बुल बार उन्हीं मॉडिफिकेशन में से एक है यानी अगर आप कार में बुल बार लगवाते हैं तो आपका चालान तो कटेगा ही साथ ही से आपकी सेफ्टी के लिए भी खतरा बन सकता है. बुल बार की वजह से एयरबैग सेंसर तक किसी भी दुर्घटना या मूवमेंट की जानकारी नहीं पंहुच पाती है जिससे एयरबैग टाइम पर खुल नहीं पाते हैं और आपकी जान भी जा सकता है.

डैशबोर्ड पर पैर रखने की आदत पड़ेगी भारी

कई बार कुछ लोग अपने पैर फैलाने के लिए अक्सर अपने पैरों को कार के डैशबोर्ड पर रख कर बैठते है. आपका ये एक्शन आप पर भारी पड़ सकता है. दरअसल किसी हादसे के दौरान आपके पैर डेशबोर्ड पर होंगे तो मौके पर एयरबैग खुल नहीं पाएंगे. इसके अलावा जब एयरबैग फूलते हैं तो इससे आपके पैरों का बुरा हाल हो सकता है.

डेशबोर्ड पर पैर ही नहीं बल्कि कोई और सामान भी न रखें

ऐसा इसलिए क्योंकि जब एयरबैग ओपन होता है तो वो इस फोर्स के साथ खुलता है कि डैशबोर्ड पर रखा सामान हाई-स्पीड प्रोजेक्टाइल में ट्रांसफर हो सकता है. जिसकी वजह से आपको ज्यादा चोंट लग सकती हैं.

यह भी पढ़ें: पेट्रोल पंप को पेट्रोल पंप ही क्यों कह जाता है डीजल पंप क्यों नहीं बोलते? जानें वजह