Petrol Pump: सारे पेट्रोल पंप से फ्यूल डलवाना ठीक नहीं, पहले चेक करें ये जरूरी चीज

Petrol Pump: सारे पेट्रोल पंप से फ्यूल डलवाना ठीक नहीं, पहले चेक करें ये जरूरी चीज

Petrol Pump: अगर आप भी हर दिन अपने व्हीकल में पेट्रोल-डीजल डलवाते हैं तो ये जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है. किसी भी पेट्रोल पंप से फ्यूल डलवाने से पहले ये जरूरी चीज चेक करें.

आजकल लोग पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाते टाइम मशीन में जीरो देखने के लिए अवेयर रहते हैं. लोग जीरो देखना कभी नजरअंदाज नहीं करते हैं लेकिन क्या आपने सोचा है कि जीरो देखने के बाद भी आपके साथ पेट्रोल पंप पर गड़बड़ हो सकती है. अब आप सोच रहे होंगे इसके अलावा क्या ही होगा हद से हद कम या ज्यादा वाला मामला ही तो होता है. तो आप बिलकुल सही सोच रहे हैं लेकिन इसके साथ आपके साथ और भी फ्रॉड हो सकते हैं इसमें खराब क्वालिटी का पेट्रोल-डीजल और इसकी डेंसिटी के साथ भी छेड़छाड़ की जाती है.

यानी अब आपको जीरो के अलावा इन दो चीजों पर ध्यान देना होगा वरना नुकसान हो सकता है. खराब क्वालिटी वाले पेट्रोल डीजल से आपकी कार को तो नुकसान होता ही है उसके साथ आपके पैसे भी ज्यादा खर्च होते हैं.

यह भी पढ़ें: एयरबैग लैस कार भी नहीं बचा पाएगी आपकी जान, ये गलतियां पड़ जाएगी भारी

पेट्रोल-डीजल की डेंसिटी ऐसे चेक करें

पेट्रोल-डीजल की डेंसिटी का कनेक्शन उसकी प्यॉरिटी से है. इसको आप आसानी से चेक कर सकते हैं. गवर्नमेंट ने फ्यूल डेंसिटी चेक करने के कुछ स्टैंडर्ड तय किए हैं इनकी हेल्प से आप आसानी से चेक कर सकते हैं कि जो पेट्रोल-डीजल आपकी कार में भरा जा रहा है वो कितना प्योर है. फ्यूल की मिलावट से बचने के लिए पट्रोल मशीन की डिस्प्ले और पेट्रोल की रसीद पर लिखी होती है. अगर आप इसे नहीं समझ पाते हैं तो डेंसिटी जार से भी चेक करा सकते हैं.

फ्यूल से जुड़ी डेंसिटी के स्टैंडर्ड क्या है?

गवर्नमेंट द्वारा पेट्रोल-डीजल की डेंसिटी के स्टेंडर्ड तय किए हैं उसमें पेट्रोल की डेंसिटी 730 से 800 किलोग्राम per cubic meter है. वहीं, डीजल की प्यॉरिटी की density 830 से 900 किलोग्राम/M3 के बीच होता है. इसकी रेंज फिक्स नहीं होती है ये टेंपरेचर में बदलाव की वजह से होता है.

अगर तय लीमिट से कम डेंसिटी का पेट्रोल आपकी कार में डाला जा रहा है तो आप इसकी कंप्लेंट कर सकते हैं उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 के मुताबिक, हर यूजर को पेट्रोल की प्यॉरिटी चेक करने का अधिकार है.

यह भी पढ़ें: पेट्रोल पंप को डीजल पंप क्यों नहीं कहा जाता है? क्या इसकी वजह