लुक में Pulsar को दे टक्कर, इस इलेक्ट्रिक बाइक को 1KM चलाने में आएगा सिर्फ 25 पैसे का खर्च

लुक में Pulsar को दे टक्कर, इस इलेक्ट्रिक बाइक को 1KM चलाने में आएगा सिर्फ 25 पैसे का खर्च

Hop OXO एक नई इलेक्ट्रिक बाइक है जो दिखने में Bajaj Pulsar जैसी नजर आती है. कंपनी का दावा है कि इस इलेक्ट्रिक बाइक को चलाने में केवल 25 पैसे का खर्च आएगा. हाल ही में लॉन्च हुई होम ओक्सो एक बार फुल चार्ज होने पर 150KM दौड़ती है.

इंडियन इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में बजाज पल्सर जैसी दिखने वाली एक नई इलेक्ट्रिक बाइक की एंट्री हो गई है. तेलंगाना सरकार द्वारा हैदराबाद में हुए E-Motor Show में इलेक्ट्रिक टू-व्हीकर कंपनी होप इलेक्ट्रिक ने Hop OXO पेश की है. नई इलेक्ट्रिक बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1.56 लाख रुपए से लेकर 1.80 लाख रुपए है. (Photo: twitter.com/electrichop)

3.75kWh बैटरी पैक की पावर के साथ यह इलेक्ट्रिक बाइक एक बार फुल चार्ज होने पर 135KM से 150KM की दूरी तय कर सकती है. इसमें BLDC मोटर का इस्तेमाल किया गया है. Hop OXO की टॉप स्पीड 90-95kmph है. इलेक्ट्रिक बाइक को 0-80 फीसदी तक चार्ज होने में 4 घंटे लगते हैं. (Photo: Hop Electric)

कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर दावा किया गया है कि इस इलेक्ट्रिक बाइक को चलाने में 25 पैसे प्रति किलोमीटर का खर्च आएगा. ग्राहकों को इसमें 4 राइडिंग मोड- ईको, पावर, स्पोर्ट और रिवर्स मिलेंगे. यह बाइक 5 इंच स्मार्ट LCD डिस्प्ले के साथ आती है, जिसमें 4G LTE और मोबाइल ऐप की कनेक्टिविटी मिलती है. (Photo: Hop Electric)

अगर आप इस शानदार बाइक को खरीदने के इच्छुक हैं तो कंपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं. यह बाइक 999 रुपए में बुक की जा सकती है. सेफ्टी के लिए इसमें रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम के साथ डुअल डिस्क CBS, कनेक्टेड फीचर्स और रग्ड चेसिस जैसे फीचर्स मिलते हैं. (Photo: Hop Electric)