रूस ने मोल्डोवा के ऊपर से दागी मिसाइल, यूक्रेन में तेज किए हमले

रूस ने मोल्डोवा के ऊपर से दागी मिसाइल, यूक्रेन में तेज किए हमले

मोल्डोवा के रक्षा मंत्रालय ने इस घटना को हवाई क्षेत्र का उल्लंघन बताया है. उन्होंने रूसी राजदूत को तलब किया है. पिछले साल अक्टूबर में भी रूस ने मोल्डोवा के ऊपर मिसाइलें दागी थीं.

Russia Ukraine War: रूस ने एक बार फिर मोल्डोवा (Moldova) के ऊपर से यूक्रेन में मिसाइल दागी है. यूक्रेन और मोल्डोवा के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि रूस ने मोल्डोवा के हवाई क्षेत्रों का उल्लंघन किया है. मोल्डोवा के ऊपर से रूसी मिसाइल गुजरी है. कीव के अधिकारियों ने कहा रूसी मिसाइल रोमानिया के ऊपर से भी गुजरी है. मगर रोमानिया के अधिकारी ने इससे इंकार कर दिया.

रूसी सरकार के एक प्रवक्ता से जब इस घटना के बारे पूछा गया तो उन्होंने सवालों को टाल दिया. दिमित्री पेसकोव ने बीबीसी को बताया कि यह रक्षा मंत्रालय का मामला है. इस पर अभी टिप्पणी करना बाकी है. वहीं, मोल्डोवा के रक्षा मंत्रालय ने इस घटना को हवाई क्षेत्र का उल्लंघन बताया है. उन्होंने रूसी राजदूत को तलब किया है. पिछले साल अक्टूबर में भी रूस ने मोल्डोवा के ऊपर मिसाइलें दागी थीं.

मोल्डोवा में सरकार गिरने के दिन ही हुई घटना

मोल्डोवा में सरकार गिरने के दिन की यह घटना हुई है. दरअसल, मोल्डोवा में शुक्रवार को पश्चिम समर्थक प्रधानमंत्री नतालिया गवरिलिता के इस्तीफा देने के बाद सरकार गिर गई. पड़ोसी देश यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद अब प्रधानमंत्री के इस्तीफे ने पहले से ही कई संकटों से जूझ रहे इस छोटे से देश की परेशानियों को और बढ़ा दिया है.

रूस ने पूर्वी-दक्षिणी यूक्रेन में हमले किए तेज

रूसी सेना ने शुक्रवार तड़के पूर्वी और दक्षिणी यूक्रेन में हमले करने के लिए क्रूज मिसाइल और ड्रोन का इस्तेमाल किया. यूक्रेन का कहना है कि रूस के हमले को एक साल पूरा होने वाला है और इससे पहले उसने (रूस ने) पूर्वी क्षेत्रों में हमलों को तेज कर दिया है. यूक्रेन के सैन्य प्रमुख जनरल वालेरी जालुजनी ने कहा कि रूसी सेना ने की देर रात से 71 क्रूज मिसाइल और 35 एस-300 मिसाइल दागी और सात ड्रोन से हमले किए. उन्होंने कहा कि यूक्रेन की सेना ने 61 क्रूज मिसाइल और पांच ड्रोन को मार गिराया.

ओडेसा, पोल्टावा, जेपोरिजिया और किरोवोग्राड में हमले

रूस ने जिन शहरों पर हमला किया, उनमें ओडेसा, पोल्टावा, जेपोरिजिया और किरोवोग्राड शामिल हैं. यूक्रेन के प्रधानमंत्री डेनिस शमीहाल ने कहा कि रूस ने एक बार फिर यूक्रेनी ऊर्जा प्रणाली को नष्ट करने का प्रयास किया और बिजली आपूर्ति को लक्षित किया. यूक्रेनी सेना ने कहा कि रूसी सेना ने यूक्रेन के औद्योगिक पूर्व, विशेष रूप से लुहांस्क और डोनेट्स्क प्रांतों में बमबारी की.

जेपोरिजिया में 1 घंटे में 17 हमले

रूसी हमले में यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे और दक्षिण पूर्व में जापोरिज्जिया में ऊर्जा बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा. देश के ज्यादातर हिस्सों में हवाई हमले के सायरन बजाए गए. जेपोरिजिया नगर परिषद के सचिव अनातोली कुर्तिएव ने कहा कि शहर को एक घंटे में 17 बार निशाना बनाया गया.