बिट्रेन एंबेसी में पकड़ा गया जासूस, बोरिस जॉनसन के लेटर भी रूस तक पहुंचे

बिट्रेन एंबेसी में पकड़ा गया जासूस, बोरिस जॉनसन के लेटर भी रूस तक पहुंचे

बर्लिन स्थिति ब्रिटेन के दूतावास की हर जानकारी रूस के पास है. यहां तक की उसके कर्मचारियों की डिटेल भी रूसी जासूस ने भेज दी. आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने 13 साल की सजा सुनाई है.

अमेरिका, ब्रिटेन सहित यूरोपीय यूनियन देशों से रूस के रिश्ते काफी खराब हैं. इसका एक लंबा इतिहास है मगर एक साल पहले यूक्रेन युद्ध शुरू के बाद ये चरम तक पहुंच गए हैं. अमेरिका, ब्रिटेन सहित कई यूरोपीय देश यूक्रेन की मदद कर रहे हैं. रूस को ये रास नहीं आ रहा. पुतिन तो ब्रिटेन को नेस्तानुबूत करने की धमकी भी दे चुके हैं. अब बर्लिन स्थित ब्रिटिश दूतावास में रसियन जासूस मिला है.

बर्लिन के ब्रिटिश दूतावास में एक जासूस को गिरफ्तार किया गया है. इस पर आरोप हैं कि इसने रूस को सीक्रेट नोट्स भेजे थे. ये स्पाय MI-5 के एक अंडरकवर स्टिंग में पकड़ा गया. कोर्ट ने इसे साल और दो महीने की जेल हुई है. डेविड स्मिथ (58) को रूस जासूसी के लिए पैसा भेजता था. कोर्ट में सुनवाई के दौरान जज ने कहा कि इन शख्स ने दूतावास और उसके कर्मचारियों के विवरण को ओपन करके ब्रिटेन के हितों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की.

जज के सामने अजीब दलील

दोषी डेविड बैलेन्टाइन स्मिथ पैस्ले, स्कॉटलैंड का रहने वाला है. जज के सामने उसने दावा किया कि वह उदास, अकेला था और एक दिन में सात पिंट (7 बोतल) तक शराब पीता था. उसने खुद के अंदर शर्मिंदगी पैदा करने के लिए दूतावास के रहस्यों को लीक करना शुरू कर दिया था.रूसियों के लिए जासूसी करते पकड़े गए ब्रिटिश दूतावास के सुरक्षा गार्ड को 13 साल से अधिक की जेल की सजा सुनाई गई है.

कोर्ट ने खारिज की आरोपी की याचिका

डेविड बैलेन्टाइन स्मिथ को आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम 1911 और 1920 के तहत आठ आरोपों के लिए दोषी ठहराया, लेकिन दावा किया कि उन्होंने जानबूझकर कोई नुकसान नहीं पहुंचाया. मिस्टर जस्टिस वॉल ने ओल्ड बेली में सजा के दौरान यह कहते हुए इसे खारिज कर दिया कि उन्होंने ब्रिटिश हितों को नुकसान पहुंचाने के लिए गोपनीय दस्तावेजों को दूसरे शत्रु देश को सौंप दिए.

आपने विश्वासघात किया

जस्टिस ने टेलीविजन पर सजा सुनाए जाने के दौरान कहा, “यह सुनिश्चित करना आपका काम था कि दूतावास सुरक्षित रहे और इसके कर्मचारी भी सुरक्षित रहें. यह आप पर किए गए विश्वास का सबसे साफ उल्लंघन था. उन्होंने कहा कि स्मिथ ने दूतावास के कर्मचारियों की जानकारी रूस को दी है, जिसके कारण उनके परिवार तनाव में हैं. न्यायाधीश ने कहा कि स्मिथ को “रूस द्वारा उसके विश्वासघात के लिए भुगतान किया गया था.