पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच युद्ध! सीमा पर आवाजाही बंद, हो रही फायरिंग

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच युद्ध! सीमा पर आवाजाही बंद, हो रही फायरिंग

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच अब तनाव अपने चरम स्तर पर पहुंच रहा है, रविवार रात को दोनों देशों के बीच की सीमा को बंद किया गया, वहीं सोमवार सुबह रहवासियों ने कहा कि उन्होंने गोलीबारी की आवाजें सुनी हैं.

तालिबान के अधिकारियों ने अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच मुख्य सीमा को बंद कर दिया है. इस बात की जानकारी एक अफगानिस्तान के अधिकारी ने सोमवार को दी है. वहीं सीमा के इलाकों पर रह रहे लोगों ने इलाके में दोनों देशों के बीच गोलीबारी की जानकारी दी है. तालिबान के एक प्रांतीय सूचना अधिकारी ने कहा कि खैबर दर्रे के पास स्थित तोरखम सीमा को सभी तरह के व्यापार और यात्रियों के लिए बंद कर दिया गया है.

अफगान प्रांत के ननगहर के सूचना विभाग के प्रमुख सिद्दीकुल्ला कुरैशी ने बॉर्डर को बंद करने का मुख्य कारण बताते हुए कहा, “पाकिस्तान अपने वादों के प्रति प्रतिबद्ध नहीं है, उन्होंने सीमा पर आवाजाही के लिए बीमार लोगों और यात्रियों के लिए सुविधाएं बनाने का वादा किया था.” उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ओर से इस मुद्दे पर ध्यान नहीं दिया जा रहा, दोनों पक्ष एक समाधान खोजने की कोशिश करने के लिए बोल रहे हैं. हालांकि इस दौरान उन्होंने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और किसी तरह की हिंसक झड़प नहीं हुई है.

इस टिप्पणी पर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से कोई जवाब सामने नहीं आया है. पाकिस्तानी सेना, पुलिस और सरकार के प्रवक्ता फिलहाल इस स्थिति पर किसी तरह की टिप्पणी करने से बच रहे हैं. वहीं दूसरी ओर दो पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारियों ने पुष्टि की है कि सीमा को बंद कर दिया गया है और दोनों देशों के बीच गोलीबारी हुई है.