जासूसी गुब्बारा भेजने वाले चीन पर मंडरा रहा नया खतरा! आसमान में दिखी UFO जैसी चीज

जासूसी गुब्बारा भेजने वाले चीन पर मंडरा रहा नया खतरा! आसमान में दिखी UFO जैसी चीज

चीन संभावित खतरे को देखते हुए इस चीन को मार गिराने की तैयारी कर रहा है.

एक तरफ जहां चीन का स्पाई बैलून दुनियाभर में चर्चा का विषय बना हुआ है तो वहीं दूसरी ओर अब चीन के साथ एक बेहद चौंकाने वाली घटना घटी है. चीन के आसमान में एक यूएफओ जैसी चीज नजर आई है. ये चीज चीन के पूर्वी प्रांत शेडोंग में नजर आई है. जानकारी के मुताबिक चीनी अधिकारियों का कहना है शेडोंग में यूएफओं जैसी इस चीज को सबसे पहले मछुआरो ने नोटिस किया था.

ऐसे में बताया जा रहा है कि चीन संभावित खतरे को देखते हुए इस चीन को मार गिराने की तैयारी कर रहा है. इससे पहले चीनी मीडिया ने बताया था कि चीन किंगदाओ के पोर्ट सिटी के पास पानी के ऊपर उड़ती हुई एक अज्ञात चीज को गिराने की तैयारी कर रहा है. क़िंगदाओ के जिमो जिले के समुद्री विकास प्राधिकरण के एक कर्मचारी ने कहा कि “संबंधित अधिकारी” चीज को नीचे लाने की तैयारी कर रहे हैं. हालांकि कर्मचारी को सूचित नहीं किया गया था कि ये चीज क्या थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि कर्मचारी ने कहा कि क्षेत्र में मछुआरों को सावधान रहने के लिए कहा गया है.

चीनी मीडिया में किए गए थे कई दावे

चीनी मीडिया में इस चीज को लेकर कई तरह के दावे किए गए और इसे संदिग्ध माना गया. बता दें, इससे पहले अमेरिकी लड़ाकू विमान एफ-22 ने कनाडा के हवाई क्षेत्र में एक अज्ञात बेलनाकार वस्तु को नष्ट किया है. इससे एक दिन पहले अमेरिका ने अलास्का के जल क्षेत्र के ऊपर एक अज्ञात वस्तु और एक सप्ताह पहले साउथ कैरोलाइना तट के पास एक संदिग्ध चीनी जासूसी गुब्बारे को नष्ट किया था. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने बताया कि इस अज्ञात वस्तु को शनिवार को उत्तर-पश्चिम कनाडा के युकोन क्षेत्र में नष्ट किया गया. अमेरिका के रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय पेंटागन ने बताया कि यह वस्तु एक रात पहले अलास्का में देखी गई थी और सैन्य अधिकारियों ने बारीकी से इस पर नजर रखी.

अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास और कार्यालय व्हाइट हाउस ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो के बीच फोन पर हुई बातचीत के बाद इस संबंध में फैसला किया गया.