222 घंटे बाद मलबे से बाहर निकली महिला, रेस्क्यू टीम को खुशी से गले लगा रो पड़ा परिवार

222 घंटे बाद मलबे से बाहर निकली महिला, रेस्क्यू टीम को खुशी से गले लगा रो पड़ा परिवार

तुर्की में आए भूकंप के बाद दुनियाभर के राहत बचाव करने वाली टीमें अपने काम पर लगी हुई है. हालांकि समय बीतने के साथ जिंदा बाहर निकलने वाले कम सामने आ रहे हैं. तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने मंगलवार को कहा कि यह 100 साल पहले देश की स्थापना के बाद से सबसे घातक आपदा है.

तुर्की और सीरिया में भूकंप के बाद हजारों लोगों ने अपना सबकुछ खो दिया है. घर खंडहर हो गए और हजारों लोग अपनों से बिछड़ गए. भूकंप के 222 घंटे बाद क्या कोई मलबे से बाहर आ सकता है वो भी जिंदा. तो आपको भले ही आश्चर्य हो लेकिन इसका जवाब है हां.
हालांकि यह एक तरह से करिश्मा ही है. लेकिन तुर्की की एक महिला ने इसे मुमकिन कर दिया है. तुर्की की यह महिला मलबे से 222 घंटे बाद जिंदा निकल आई है.