लाइव लोकेशन से लेकर वॉयस नोट तक मलबे से ऐसे मदद की गुहार लगा रहे लोग- Video

लाइव लोकेशन से लेकर वॉयस नोट तक मलबे से ऐसे मदद की गुहार लगा रहे लोग- Video

तुर्की और सीरिया में मलबों में दबे लोग अपने मोबाइल फोन से पत्रकारों, स्वयमंसेवी संस्थानों और अपनों को वॉयस नोट भेज कर मदद की गुहार लगा रहे हैं.

तुर्की में 6 फरवरी को आए भीषण भूकंप ने हजारों लोगों की जान ले ली. जबकि हजारों लोग अभी भी मलबे में फंसे हुए हैं. उन्हें निकालने के लिए राहत और बचाव कार्य जारी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मलबे में दबे लोग पत्रकारों को और बाकी लोगों को वीडियो भेज रहे हैं, वॉयस नोट्स और लाइव लोकेशन भेजकर निकाले जाने की गुहार लगा रहे हैं.

बता दें कि तुर्किये और पड़ोसी देश सीरिया में सोमवार को आए 7.8 की तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप में 8 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई जबकि हजारों की संख्या में लोग घायल हुए हैं। भूकंप से हजारों इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा है.