अपने ही मुल्क में PM शहबाज की हो रही ‘थू थू’, तुर्की राहत पैकेज पर सांसद की NO
पाक सांसद ने शहबाज सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें सरकार पर भरोसा नहीं है. पाकिस्तानी PM ने पिछले दिनों तुर्की और सीरिया को बड़े राहत पैकेज देने का ऐलान किया था.
पाकिस्तान गर्त में जा रहा है लेकिन बड़बोले प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को कुछ सूझबूझ नहीं रहा है. खुद पाई-पाई को मोहताज पीएम शहबाज तुर्की-सीरिया के लिए इतने बड़े राहत पैकेज का ऐलान कर दिया, जिससे सब हैरान रह गए. भूकंप से प्रभावित तुर्की और सीरिया के लिए पाकिस्तानी पीएम शहबाज ने बीते दिनों 30 मिलियन डॉलर (करीब 810 करोड़ पाकिस्तानी रुपया) देने का ऐलान किया था.
इस घोषणा के बाद अपने ही देश में शहबाज की जमकर खिल्ली उड़ाई गई. उनके नेता खुद इस ऐलान से बिफर गए. वहीं, इस बीच पाकिस्तान के एक वरिष्ठ सांसद ने तुर्की और सीरिया भूकंप पीड़ितों के लिए शहबाज शरीफ सरकार को अपना वेतन दान करने से इनकार कर दिया है.
शहबाज सरकार पर भरोसा नहीं- सांसद
सांसद ने कहा कि उन्हें सरकार पर भरोसा नहीं है. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान में आए भीषण बाढ़ का उदाहरण दिया था. उन्होंने कहा कि उस समय भी उन्होंने अपनी सैलरी दान की थी लेकिन उसे अधिकारियों द्वारा कथित रूप से भुनाया गया था. सांसद ने आगे कहा कि मैं अपनी सैलरी अल खितमद और जमात ए इस्लामी को दे दूंगा लेकिन तुम्हें नहीं दूंगा.
बर्बादी के कगार पर पाकिस्तान
पिछले 11 फरवरी को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक ट्वीट किया था. इस ट्वीट में उन्होंने तुर्की और सीरिया के लिए राहत पैकेज की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था परोपकारी एक शानदार काम है और यह मानवता को जीवित रखती है. बता दें कि पाकिस्तान इस समय बर्बादी के कगार पर पहुंच चुका है. यहां की मौजूदा हालात बद से बदतर हो गई है. यहां खाने के लाले पड़ रहे हैं. महंगाई चरम पर पहुंच गई है. बुनियादी सामान के दाम आसमा छूने लगे हैं.
आसमान छू रहे इन चीजों के दाम
पाकिस्तान में 270 रुपये लीटर दूध तो 800 रुपये किलो चिकन तो 2500 में चाय की पत्ती मिल रहे हैं. हो सकता है इन चीजों के दामों में अभी और वृद्धि हो चुकी होगी. स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि लोग खुदकुशी करने पर मजबूर हो रहे हैं. पाकिस्तान में बहुत बुरा आलम है लेकिन पीएम शहबाज ‘बड़े दिलवाले’ बन रहे हैं. अपने मुल्क को भूखा छोड़ दूसरे को मदद पहुंचाने चले हैं.