इराक में तानाशाही! टाइट कपड़े पहनकर बनाई वीडियो, टिकटॉक इंफ्लुएंसर को जेल में डाला
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स पर अब इराकी सरकार पैनी नजर रख रही है, पिछले कुछ दिनों में एक दर्जन सोशल मीडिया स्टार्स को सरकार ने जेल की सलाखों के पीछे डाला है.
इराक में एक टिकटॉक स्टार को जेल की सजा सुनाई गई है क्योंकि वह टाइट कपड़े पहन कर वीडियोज बना रही थी. इराकी पॉप पर डांस करके टिकटॉक स्टार बनी ओम फहाद के हजारों फॉलोअर्स हैं. सोशल मीडिया पर ‘पतनशील कंटेंट’ को टारगेट करने वाले एक अभियान में फंस गई हैं जिसकी वजह से वह जेल में बंद हैं. जवान इराकी महिला जो कि अपने दूसरे नाम से टिकटॉक पर फेमस हैं उन्हें इराकी कानून के तहत 6 महीने की जेल की सजा सुनाई गई है.
इस दौरान उन पर आरोप लगाया गया कि वह चुस्त-दुरुस्त कपड़े पहन कर वीडियोज बना रही हैं. इस तरह के कंटेंट को ‘पतनशील कंटेंट’ की श्रेणी में रखा गया है. यहां की सरकार ने सोशल मीडिया पर कंटेंट की गुणवत्ता को सुधारने के लिए एक नया सरकारी अभियान शुरू किया है. इस अभियान का उद्देश्य उस तरह के कंटेंट पर कार्रवाई करना है जो कि इराकी ‘नैतिकता और परंपराओं’ का उल्लंघन करता है. इस अभियान की देश के आंतरिक मंत्रालय ने जनवरी में घोषणा की थी.
बड़ी टीम खंगाल रही सोशल मीडिया कंटेंट
इराकी सरकार की ओर से कई लोगों को ऐसी टीम में शामिल किया गया है जो कि पितृसत्तात्मक समाज में कई लोगों द्वारा आपत्तिजनक मानी जाने वाली क्लिप्स को टिकटॉक, यूट्यूब और अन्य लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ढूंढ रही हैं. सरकार ने जब इस अभियान की घोषणा की थी उस वक्त कहा था कि, ‘इस तरह की सामग्री एक संगठित अपराध से कम नहीं है. यह इराकी परिवार और समाज के लिए विनाशकारी है.’ सरकार ने आम लोगों से इस तरह के कंटेंट को रिपोर्ट करने के लिए भी कहा था.
ओम फहाद को सजा सुनाए जाने के कुछ दिनों बाद ही एक और टिकटॉक इंफ्लुएंसर जो असल होसाम के ऑनलाइन नाम से जाना जाता है, को दो साल की जेल की कठोर सजा दी गई. उनकी कुछ वीडियोज में उन्हें टाइट मिलेट्री यूनिफॉर्म पहने हुए दिखाया गया था. अब तक करीब एक दर्जन इंफ्लुएंसर्स को ‘पतनशील कंटेंट’ के चलते गिरफ्तार किया जा चुका है. इस बात की जानकारी आंतरिक मंत्रालय ने दी है.