न्यू यॉर्क जाने वाली फ्लाइट के विंग से निकली आग की लपटें, यात्रियों में मची चीख पुकार- Video

न्यू यॉर्क जाने वाली फ्लाइट के विंग से निकली आग की लपटें, यात्रियों में मची चीख पुकार- Video

जानकारी के मुताबिक यात्रियों ने फ्लाइट के विंग से आग की लपटें निकलते देखी थीं. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है.

पिछले कुछ दिनों में फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग की कई खबरें सामने आई हैं. इस कड़ी में अब न्यूयॉर्क जा रही एक फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई है. जानकारी के मुताबिक डेल्टा एयरलाइन की न्यू यॉर्क जाने वाली फ्लाइट की स्कॉटलैंड के ग्लासगो प्रेस्टविक एय़रपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई. वजह थी इंजन में समस्या. जानकारी के मुताबिक यात्रियों ने फ्लाइट के विंग से आग की लपटें निकलते देखी थीं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट DAL209 एडिनबर्ग से सुबह 10:50 बजे (स्थानीय समयानुसार) रवाना हुई. जब यात्रियों ने जोर से धमाके की आवाज सुनी और उड़ान भरने के कुछ ही पल बाद विमान के इंजन में दिक्कत आ गई तो फ्लाइट को अचानक प्रेस्टविक में लैंड करने के लिए डायवर्ट कर दिया गया. सोशल मीडिया पर फ्लाइट के पंख के आसपास आग की लपटों की तस्वीरें सामने आई हैं. विमान के अंदर से शूट किए गए एक वीडियो में स्पष्ट रूप से विमान के पंखों से आग की लपटें निकलती दिख रही हैं, और बैकग्राउंड में यात्रियों को घबराते और रोते हुए सुना जा सकता है.

एयरलाइन ने की पुष्टि

डेल्टा एयरलाइंस ने घटना की पुष्टि की है. सीबीएस न्यूज ने एक प्रवक्ता के हवाले से बताया, “एडिनबर्ग से न्यू यॉर्क-जेएफके जाने वाली डेल्टा फ्लाइट 209 को सुरक्षित रूप से ग्लासगो प्रेस्टविक एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया. हम इस असुविधा के लिए अपने यात्रियों से माफी मांगते हैं और उन्हें एडिनबर्ग के रास्ते उनकी मंजिल तक पहुंचाने के लिए काम कर रहे हैं.”

जब यह घटना हुई उस समय बीबीसी की एक पत्रकार लॉरा पेटीग्रेव विमान में सवार थी। उन्होंने कहा, “विमान ने उड़ान भरी और इंजन की तेज़ आवाज़ हुई, जैसा आमतौर पर टेक-ऑफ़ और लैंडिंग के दौरान होता है, लेकिन ऐसा लगता था कि एक बार जब हम हवा में थे तो यह जारी था। कप्तान विमान की लंबाई तक चला गया और तब तन्नोय की घोषणा हुई – हालांकि कोई भी इसे सुन नहीं सका