पहले महिलाओं का अपहरण… अब कुएं से मिली गोलियों से छलनी 3 लाश… बलूचिस्तान में दरिंदगी की हदें पार
पाकिस्तान में बलूचिस्तान प्रांत के बरखान जिले के एक कुएं से गोलियों से छलनी तीन लाशें बरामद की गईं हैं. पुलिस ने बताया कि तीनों लाशें बोरों में बंद थीं.
लोगों के साथ मारपीट, जबरदस्ती घर में घुसना, महिलाओं का अपहरण करना और अब उनको गोलियों से छलनी करना. पड़ोसी देश पाकिस्तान में बलूचिस्तान प्रांत के लोग डर के साए में जीने को मजबूर हैं. पाकिस्तानी सरकार और वहां की सेना ने बलूचिस्तान के लोगों के साथ दरिंदगी की सभी हदें पार कर दी हैं. ताजा मामला बरखान जिले का है, जहां एक कुएं से एक महिला और उसके दो बेटों के गोलियों से छलनी लाश बरामद की गई है. इन निर्मम हत्याओं का आरोप बलूचिस्तान के निर्माण और संचार मंत्री सरदार अब्दुल रहमान खेतान पर लगा है.
लोगों का आरोप है कि महिला और उसके दो बेटों के गोलियों से छलनी लाश जिस कुएं से बरामद की गई हैं, वह कुआ सरदार अब्दुल रहमान के घर के पास है. इतना ही मंत्री पर उसकी निजी जेल होने का भी आरोप है, जहां वह लोगों का जबरदस्ती अपहरण करके उनको यातनाएं देता है. बरखान जिले में हुई इस बर्बता को लेकर अब बलूचिस्तान के लोग सड़कों पर हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं.
آخر کار انصاف کیلیے بارکھان سے مزاحمتی قافلہ کوئٹہ پہنچ گیا #Bahkhan #Balochistan pic.twitter.com/jCbK4CXcDV
— Naeema Zehri