17 साल पहले गायब हुए मेडिकल छात्र को ढूंढने में FBI भी पस्त, 1 लाख डॉलर का इनाम भी नाकाम

17 साल पहले गायब हुए मेडिकल छात्र को ढूंढने में FBI भी पस्त, 1 लाख डॉलर का इनाम भी नाकाम

अमेरिका के ओहायो में 17 साल पहले एक मेडिकल छात्र कुछ इस तरह से गायब हुआ कि एफबीआई तक उसका पता नहीं लगा पाई है...

कोलंबस. एक गायब मेडिकल स्टूडेंट को तलाशने में अमेरिका की जांच और खुफिया एजेंसी एफबीआई ही हाथ खड़े कर दे तो सोचिए फिर भला उसे कौन तलाश सकेगा? गायब मेडिकल स्टूडेंट भी दुनिया के लिए कोई अब छोटी-मोटी बात नहीं रह गया है. सालों पहले गायब ये वो हाई प्रोफाइल मेडिकल स्टूडेंट है, जिसे खोजकर लाने वाले को एक लाख डॉलर का नकद इनाम रखा गया है. इस गायब मेडिकल स्टूडेंट को आखिरी बार अब से करीब 17 साल पहले दो महिलाओं के साथ देखा गया था.

मेडिकल स्टूडेंट जब लापता हुआ था उस वक्त उसकी उम्र 27 साल थी. घटनाक्रम को जानने के लिए अब से करीब 17 साल पहले के पन्ने सावधानी से पलटने होंगे. ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिसिन (Ohio State University College of Medicine) के छात्र ब्रायन शेफर ने 31 मार्च साल 2006 को, स्प्रिंग ब्रेक की शुरुआत का जश्न मनाने के लिए अपने रूममेट के साथ, बार जाने का फैसला किया था. विलियम “क्लिंट” फ्लोरेंस और ब्रायन लगभग 10 बजे कोलंबस यूनिवर्सिटी (Columbus University) डिस्ट्रिक्ट में अग्ली टूना सलूना बार (Ugly Tuna Saloona Bar) के लिए निकले. बार में वे दोनों अपनी स्टडी के बाद, ड्रिंक कर रहे थे.

यह भी पढ़ें: कैंब्रिज के बाद अब ब्रिटिश संसद आज अंग्रेजों को लोकतंत्र का पाठ पढ़ाएंगे राहुल

बार से उन दोनों ने आगे के सफर पर निकलने की तैयारी की, और वे एरिना डिस्ट्रिक्ट और शॉर्ट नॉर्थ के लिए रवाना हो गए. विलियम के दोस्त मेरेडिथ रीड ने उन्हें अग्ली टूना में वापिस लिफ्ट देने की पेशकश की, जहां वे आराम से रात काट सकते. बार के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में रात करीब 1.15 बजे तीनों को एस्केलेटर से बार की दूसरी मंजिल के प्रवेश द्वार पर जाते देखा गया. इसके बाद ब्रायन लगभग 2 बजे बाहर जाने के लिए निकल गया. इसके बाद ब्रायन को आखिरी बार सीसीटीवी फुटेज में दो महिलाओं के साथ बात करते हुए देखा गया. उस रात उन महिलाओं से मिलने के बाद ब्रायन कहां गया? अब तक यानी 17 साल बाद बाकी सबकी बात छोड़िए, अमेरिकन एजेंसी एफबीआई तक मालूम नहीं कर सकी है.

अचानक से ब्रायन से बिछड़े उसके दोस्त मेरेडिथ और विलियम ने उस तक पहुंचने की उम्मीद में उसे कई बार फोनकॉल किए. ब्रायन ने उनका फोन रिसीव नहीं किया. लिहाजा हर कोशिश में नाकाम रहने पर, मेरेडिथ और विलियम उस रात घर निकल गए. रैंडी शेफ़र, ब्रायन के पिता, ने भी बेटे ब्रायन से उसके फ़ोन पर संपर्क की काफी कोशिश की. सोमवार की सुबह, ब्रायन को अपनी प्रेमिका से भी मिलने जाना था. उसके लिए उसने फ्लाइट में टिकट भी एडवांस में करवा ली थी. वो फ्लाइट पर भी नहीं पहुंचा. तब ब्रायन शेफर की गुमशुदगी लिखाई गई. तब ब्रायन की तलाश में अब से 17 साल पहले 50 से ज्यादा पुलिस अफसरों की टीम तैयार की गईं. ब्रायन के दोस्तों और परिवार से पूछताछ की गई. सभी संबंधितों लोगों का लाई डिटेक्टर टेस्ट किया गया. गायब मेडिकल स्टूडेंट के साथ अंतिम बार देखे गए दो लड़कों (उसके दोस्त) में से एक विलियम ने , अपना लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने से इनकार कर दिया.

जब 17 साल पहले अंतिम बार जिन दो महिलाओं को ब्रायन से बात करते हुए देखा, जांच एजेंसी को उनके लई डिटेक्टर टेस्ट की जरूरत महसूस नहीं हुई. उधर एलेक्सिस वैगोनर, विलियम की गर्लफ्रेंड भी उसकी रहस्यमय हालातों में गुमशुदगी के चलते परेशान हो उठी. वो रोजाना कई कई बार उससे फोन पर संपर्क की कोशिश करती. मगर उसकी हर कोशिश नाकाम ही रही. अब तक हर बार वॉयसमेल पर चली जाने वाली ब्रायन के मोबाइल फोन की घंटी, सितंबर में एक बार बजी. जिससे उसकी गर्लफ्रेंड एलेक्सिस को उम्मीद जागी कि वो जिंदा हो सकता है. चूंकि ब्रायन का फोन जीपीएस सिस्टम से कनेक्ट नहीं था. इसलिए उसकी लोकेशन भी नहीं मिल सकी. जबकि मोबाइल प्रदाता ने बताया था कि, वो घंटी अचानक ही तकनीकी कमी के चलते भी बज सकती है. छात्र के लापता होने पर कोलंबस पुलिस विभाग तब अवाक रह गया जब, शॉट से बाहर निकलने से पहले ब्रायन को आखिरी बार, अग्ली टूना बार के पास टहलते हुए देखा गया था.

हालाँकि, गायब छात्र ब्रायन के माता-पिता जांच एजेंसियों की हर कोशिश को नाकाम और विश्वास न करने योग्य ही मानते हैं. उनका दावा है कि उनके बेटे के पास सिर्फ और सिर्फ पढ़ाई करके उज्जवल भविष्य बनाने की उम्मीद के सिवाए और कोई दूसरी दौलत थी ही नहीं, तो फिर उसे कोई गायब क्यों करेगा? ब्रायन का फोन, क्रेडिट कार्ड और बैंक खाते एक साल से अधिक समय से निष्क्रिय थे. जिससे उसके परिवार को यह विश्वास होने लगा कि वह कभी वापस नहीं आएगा. जब एक साल तक ब्रायन का कोई पता-ठिकाना नहीं मिला तो अमेरिकन एजेंसियां भी शांत होकर बैठ गईं. सिवाए एक अदद ब्रायन के छोटे भाई के, जिसे आज भी उम्मीद है कि उसका बड़ा भाई ब्रायन जिंदा जरूर होगा. छोटा भाई विलियम आज भी बड़े भाई की शिद्दत से तलाश में जुटा है.

हालांकि साल 2020 में एक वीडियो वायरल होने लगा. जिसमें ब्रायन की मौजूदगी की हवा उड़ने लगी. जो मेक्सिको के तिजुआना में एक अमेरिकी व्यक्ति द्वारा ही देखा जाता है. लेकिन एफबीआई ने जब उस संदिग्ध वीडियो क्लिप की जांच की तो ब्रायन सा दिखाई देने वाला शख्स एक बेघर बार वाला भिखारी निकला. सेंट्रल ओहियो क्राइम स्टॉपर्स ने, सभी संभावित स्थानों पर जांच की. कहीं भी मगर ब्रायन का कोई सुराग नहीं लग सका. तो आजिज आकर गायब मेडिकल स्टूडेंट ब्रायन का सुराग देने वाले को, एक लाख अमेरिकी डॉलर (करीब 80 हजार पॉउंड) इनाम देने की घोषणा की गई. यह अलग बात है कि एक लाख अमेरिकी डॉलर के इनाम की घोषणा करवाने के बावजूद, दुनिया की पहले पायदान की जांच और खुफिया एजेंसी एफबीआई तक, इस गायब मेडिकल स्टूडेंट का सुराग लगवा पाने में नाकाम रही है.

यह भी पढ़ें: त्रिपुराः राहुल गांधी शानदार इंसान, भारत जोड़ो यात्रा से सुधरी उनकी छवि- प्रद्योत देबबर्मा