कभी मैच के दौरान तो कभी शिखर सम्मेलन में, मुशर्रफ ने भारत के साथ कश्मीर पर की थी इतनी बैठकें
जम्मू-कश्मीर जैसे कई अहम मुद्दों पर परवेज मुशर्रफ भारत के साथ कई बार बड़ी बैठकें कर चुके हैं. जानिए इन बैठकों से जुड़ी सारी जानकारी
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल (सेवानिवृत्त) परवेज मुशर्रफ का रविवार को दुबई के अमेरिकी अस्पताल में 79 साल की आयु में निधन हो गया. वह एमाइलॉयडोसिस से बीमार थे और मार्च 2016 से उनका इलाज चल रहा था. पूर्व सैन्य जनरल, जिन्होंने सैन्य तख्तापलट के जरिए पाकिस्तान की गद्दी संभाली, अक्टूबर 1999 में इस्लामिक राष्ट्र पर 2001-2008 तक तानाशाही शैली में शासन किया.
मुशर्रफ का जन्म 1943 में दिल्ली में उर्दू भाषी मुहाजिर माता-पिता के एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था. 1947 में विभाजन के बाद परिवार पाकिस्तान चला गया. सैन्य शासक शायद भारत के साथ कश्मीर मुद्दे को हल करने के सबसे करीब थे, लेकिन कारगिल संघर्ष को गति देने वाली सीमा पार घुसपैठ के पीछे मुख्य चालक भी थे. सत्ता में अपने शासनकाल के दौरान, उन्होंने जम्मू-कश्मीर जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर भारतीय नेतृत्व के साथ कम से कम पांच प्रमुख बैठकें कीं-
जुलाई 2001: आगरा समिट
परवेज मुशर्रफ और अटल बिहारी वाजपेयी ने जुलाई 2001 में आगरा में मुलाकात की और दशकों से चल रहे कश्मीर संघर्ष पर चर्चा और समाधान किया. 1999 के कारगिल युद्ध के बाद दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात थी. दो दिवसीय शिखर सम्मेलन को नाटकीय ढंग से खत्म हुई. दोनों नेताओं और उनके विदेश मंत्रियों के बीच लंबी बैठकें एक संयुक्त समझौते के दो असफल प्रयासों का कारण बनीं. वार्ता विफल रही, जिससे मुशर्रफ नाराज हो गए और उन्होंने आवेश में आकर आगरा छोड़ दिया.
जनवरी 2004: सार्क शिखर सम्मेलन
अटल बिहारी वाजपेयी और मुशर्रफ ने इस्लामाबाद में 12वें सार्क शिखर सम्मेलन में सीधी बातचीत की और दोनों पक्षों ने शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का फैसला किया. भारत और पाकिस्तान नियंत्रण रेखा (LOC) पर युद्धविराम के लिए और सीमा पार तनाव को कम करने और शत्रुता को रोकने के लिए सहमत हुए थे. इसने समग्र संवाद प्रक्रिया की शुरुआत को चिह्नित किया, जिसमें सरकार के विभिन्न स्तरों पर अधिकारियों के बीच द्विपक्षीय बैठकें हुई.
सितंबर 2004: संयुक्त राष्ट्र
मुशर्रफ ने संयुक्त राष्ट्र शिखर सम्मेलन के मौके पर न्यूयॉर्क में भारत के नए प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की. दोनों देशों का संयुक्त बयान शांति जारी रखने और सामान्य स्थिति और सहयोग बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध था.
अप्रैल 2005: भारत बनाम पाक क्रिकेट सीरीज
2005 में, मुशर्रफ ने दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैच देखने के लिए भारत का दौरा किया और नेताओं ने शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने और “आउट ऑफ द बॉक्स” समाधान खोजने पर सहमति व्यक्त की. पाकिस्तान क्रिकेट टीम तीन टेस्ट मैच और छह एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय (वनडे) खेलने के लिए भारत के दौरे पर थी और मुशर्रफ ने फिरोज शाह कोटला (अब अरुण जेटली) स्टेडियम, नई दिल्ली में सीरीज का छठा और आखिरी वनडे देखा.
सितंबर 2006: गुटनिरपेक्ष शिखर सम्मेलन
शिखर सम्मेलन क्यूबा की राजधानी हवाना में हुआ था जब भारत और पाकिस्तान ने जुलाई 2006 में मुंबई की लोकल ट्रेनों में हुए आतंकवादी हमलों और बम विस्फोटों के कारण अपनी समग्र वार्ता प्रक्रिया को रोक दिया था, जिसमें 200 से अधिक लोग मारे गए थे. तब तक चर्चा थी कि कश्मीर पर समझौता होने वाला है. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि शिखर सम्मेलन की बैठक मार्च 2007 में इस्लामाबाद में केवल एक बार मिली खुफिया जानकारी साझा करने के लिए एक संयुक्त समिति, एक आतंकवाद-रोधी तंत्र बनाने पर सहमत हुई।