पाकिस्तान की पहली ट्रांसजेंडर न्यूज एंकर पर जानलेवा हमला, बाल-बाल बची जान

पाकिस्तान की पहली ट्रांसजेंडर न्यूज एंकर पर जानलेवा हमला, बाल-बाल बची जान

पाकिस्तान की पहली ट्रांसजेंडर न्यूज एंकर पर उस वक्त हमला किया गया जब वह फार्मेसी से घर लौट रही थीं.

पाकिस्तान की पहली ट्रांसजेंडर न्यूज एंकर पर जानलेवा हमला हुआ है जिसमें वह बाल-बाल बची हैं. जानकारी के मुताबिक न्यूज एंकर मारविया मलिक पर लाहौर में उनके घर के बाहर हमलावरों ने फायरिंग कर दी थी. जानकारी के मुताबिक ये घटना उस वक्त की है जब मारविया मलिक एक फार्मेसी से लौट रही थी. उसी वक्त दो हमलावरों ने उनपर ताहबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी. इस घटना में वह बाल-बाल बच गई.

डॉन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मलिक ने कहा कि उन्हें ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए आवाज उठाने के लिए अज्ञात नंबरों से धमकी भरे फोन कॉल और मैसेज मिल रहे थे.

घर लौटते वक्त हुआ हमला

मारविया मलिक अपनी जान के डर से लाहौर छोड़कर इस्लामाबाद और मुल्तान में शिफ्ट हो गई थीं. 2018 में वह पहली ट्रांसजेंडर न्यूज एंकर बनीं. मारविया ने कहा कि ट्रांसजेर्ड्स के लिए हक की आवाज उठाने की वजह से उनपर हमला हुआ. उन्होंने बताया कि वह गुरुवार को फार्मेसी से घर लौट रही थी, तभी दो हमलावरों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसमें वह बाल-बाल बच गई. इस हमले में उन्हें कोई चोट नहीं आई है. जानकारी के मुताबिक वह कुछ दिन पहले ही सर्जरी के लिए लाहौर लौटी थीं.

मारविया मलिक ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. इसके बाद साल 2018 में पाकिस्तान के न्यूज चैनल कोहे नूर पर उन्होंने बतौर एंकर जॉइन किया. वह 23 मार्च को पाकिस्तान दिवस के मौके पर पहली बार खबरें पढ़ती नजर आई थीं.