‘देवदूत’ NDRF! मौत के मुंह से 8 साल की मासूम को बचाया, भूकंप ने ली 24 हजार की जान
एनडीआरएफ के जवानों ने दो दिन पहले इसी इलाके से 6 साल की बच्ची को सुरक्षित निकाला था. एनडीआरफ के प्रवक्ता ने कहा कि बचावकर्मियों ने अब तक मलबे से दो लोगों को सुरक्षित निकाला है और 13 शव निकाले हैं.
तुर्की और सीरिया में भूकंप की तबाही का असर लगातार बढ़ते ही जा रहा है. तुर्की- सीरिया में मरने वालों की संख्या 24 हजार के पार पहुंच गई है. विनाशकारी भूकंप के बाद राहत और बचाव दल दिन रात हजारों इमारतों के मलबे के नीचे दबे लोगों की तलाश में जुटे हैं, जिसमें भारत की एनडीआरएफ टीम भी शामिल है. एनडीआरएफ के जवानों ने एक ढही हुई इमारत के मलबे से आठ साल की बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला है. जवानों ने बृहस्पतिवार को इसी इलाके से छह साल की बच्ची को सुरक्षित निकाला था.
एनडीआरएफ के प्रवक्ता ने कहा कि तुर्की सेना के जवानों के साथ गाजियांतेप प्रांत के नूरदगी शहर में अभियान चलाया गया. प्रवक्ता ने कहा, बचावकर्मियों ने अब तक मलबे से दो लोगों को सुरक्षित निकाला है और 13 शव निकाले हैं. एनडीआरएफ का बचाव अभियान सात फरवरी से तुर्की के प्रभावित इलाकों में जारी है. तुर्की गई भारतीय रेस्क्यू टीम पर लोगों का प्यार उमड़ रहा है. रेस्क्यू के बाद पीड़ित महिला ने भारतीय महिला सैनिक को किस किया.
Hard work & motivation pays; NDRF team in co-ordination with Turkish Army successfully rescued another live victim (Girl aged 8Yrs) @ 1545hrs at Loc:Bahceli Evler Mahallesi, Nurdagi, Gaziantep, Turkiye@PMOIndia @HMOIndia @MEAIndia @BhallaAjay26 @PIB_India pic.twitter.com/wU8mePmewW
— NDRF