यूक्रेन को हथियार दे खुद कंगाल हुए ‘NATO’ देश, वाल स्ट्रीट के दावे ने खोली यूरोपीय देशों की पोल

यूक्रेन को हथियार दे खुद कंगाल हुए ‘NATO’ देश, वाल स्ट्रीट के दावे ने खोली यूरोपीय देशों की पोल

यूरोप समेत नाटो देशों के पास यूक्रेन को सहायता करते करते खुद ही हथियारों की कमी हो गई है. वॉल स्ट्रीट जर्नल ने दावा किया है कि नाटो देशों के पास अब यूक्रेन को देने के लिए कोई टैंक नहीं बचे हैं.

यूक्रेन को सप्लाई किए जाने वाले टैंक्स पर वॉल स्ट्रीट जर्नल का बड़ा दावा, कई NATO देशों के पास यूक्रेन को सप्लाई करने के लिए टैंक ही नहीं हैं. ‘जर्मनी पर प्रेशर बनाने वाले फिनलैंड के पास सिर्फ कुछ ही टैंक बचे हैं’. NATO देशों के पास करीब 2 हज़ार लेपर्ड 2 टैंक्स हैं. जर्मनी और पोलैंड ने ही कीव को 14-14 टैंक देने की हामी भरी है. नीदरलैंड्स और डेनमार्क कीव को टैंक नहीं देंगे बल्कि जर्मनी की आर्थिक मदद करेंगे.