जमीन खा गई या निगल गया आसमान, 9 साल बाद भी नहीं सुलझी MH370 की गुत्थी!

जमीन खा गई या निगल गया आसमान, 9 साल बाद भी नहीं सुलझी MH370 की गुत्थी!

8 मार्च 2014 को विमान ने कुआलांम्पुर से बीजिंग के लिए उड़ान भरी थी. इस विमान में क्रू मेंबर सहित 239 यात्री सवार थे. इस घटना को लेकर कई दावे किए गए...इसके बाद भी इसकी पहेली उलझी है.

मलेशियाई एयरलाइंस का एक विमान (MH370) 9 साल पहले अचानक लापता हो गया था. 8 मार्च 2014 को विमान ने कुआलांम्पुर से बीजिंग के लिए उड़ान भरी थी. इस विमान में क्रू मेंबर सहित 239 यात्री सवार थे. मगर अभी तक किसी को पता नहीं कि इस विमान को जमीन खा गई या आसमान निगल गया! 9 साल बाद भी इसकी गुत्थी अनसुलझी है.

इस विमान के लापता होने के बाद साजिशों की कई कहानी कही गई लेकिन हासिल अभी कुछ नहीं हुआ. कई देशों में इस विमान का मलबा मिला था. इसके आधार पर फिर से इसकी तलाश होने लगी. पिछले साल एक सबूत का खुलासा किया गया, जिसमें कहा गया था कि पायलटों ने जानबूझकर MH370 विमान को क्रैश करवाया.

यह भी पढ़ें-एलियन्स के साथ धरती पर होगा युद्ध, 2038 में खत्म हो जाएगी दुनिया टाइम ट्रैवलर बताने वाले शख्स का दावा

पिछले 9 साल से खोज जारी

कहा गया कि फ्लाइट हाई स्पीड में थी और जब विमान हिंद महासागर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ तब MH370 का लैंडिंग गियर नीचे था. सबूत में यह भी कहा गया था कि विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने में विमान के दोनों पायलटों का संयुक्त प्रयास था. र्घटना के बाद विमान के टुकड़े-टुकड़े हो गए थे. दो साल पहले अगस्त में खोजकर्ताओं को दक्षिण अफ्रीका से प्लेन के विंग का एक टुकड़ा मिला था. इसके बाद से नए सिरे से खोज की मांग उठने लगी थी.

विमान लापता होने को लेकर कई दावे और आरोप

इस विमान के लापता होने के बाद कई दावे किए गए. विमान के गायब होने के एक साल बाद यह दावा किया गया कि रूस ने तीसरे विश्व युद्ध की शुरुआत के लिए इस विमान को हाइजैक किया होगा. न्यूयॉर्क पत्रिका में प्रकाशित एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि विमान पर सवार रूसी नागरिकों ने विमान को हाईजैक कर लिया होगा.

उस समय कुछ रिपोर्टों में यह आरोप भी लगाया गया था कि अमेरिकी सैनिकों ने MH370 को मार गिराया. कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया कि एक मिलिट्री ट्रेनिंग में MH370 को मार गिराया गया. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि इस विमान के लापता होने में ऑन-बोर्ड यात्रियों का हाथ है.

यह भी पढ़ें-चीन-ताइवान एक ही परिवार हमारा खून का रिश्ता, चीन के इस नेता ने कहा- हमवतन का हो भला