दिल्ली में गिरफ्तार शख्स पर ऑस्ट्रेलिया में केस, आरोपी ने समुद्र किनारे की थी लड़की की हत्या

दिल्ली में गिरफ्तार शख्स पर ऑस्ट्रेलिया में केस, आरोपी ने समुद्र किनारे की थी लड़की की हत्या

पुलिस प्रोसीक्यूटर मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि 4 अप्रैल तक आरोपी के खिलाफ तमाम मौजूद सबूत पेश कर दिए जाएंगे.

दिल्ली से गिरफ्तार करके ऑस्ट्रेलिया (क्वींसलैंड) ले जाए गए एक शख्स के खिलाफ वहां की कोर्ट में हत्या का मुकदमा शुरू हुआ है. 38 साल के राजविंदर सिंह के ऊपर आरोप है कि उसने, अक्टूबर 2018 में यानी अब से चार साल पहले केर्न्स के उत्तर में स्थित वांगेटी बीच (Wangetti Beach, north of Cairns) पर 24 साल की लड़की को कत्ल कर डाला था. उसकी गिरफ्तारी के लिए तभी से ऑस्ट्रेलियाई एजेंसियां जुटी हुई थीं. शुक्रवार को उसे गिरफ्तार करके वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया. आरोपी पुरुष नर्स के रूप में कार्यरत था.

जिस लड़की के कत्ल के आरोप में राजविंदर सिंह को गिरफ्तार किया गया है, उसका नाम था टोयाह कोर्डिंगली (Toyah Cordingley Murder). लड़की के कत्ल का यह मुकदमा शुरु हुआ है क्वींसलैंड कोर्ट में. कत्ल के आरोपी राजविंदर सिंह की आवाज कोर्ट में इन चार साल बाद पहली बार शुक्रवार को तब सुनी गई जब, कोर्ट मजिस्ट्रेट कैथी मैक्लेनन ने उससे पूछा कि, क्या आप ही पूर्व पुरुष नर्स राजविंदर सिंह (Nurse Accused Of Murdering Toyah Cordingley) हैं? मजिस्ट्रेट के इस सवाल के जवाब में राजविंदर सिंह बोला, “यस मैम”.

बीते साल नवंबर में पुलिस ने आरोपी को किया था अरेस्ट

सात समुंदर पार बीच पर (समुंदर किनारे) 24 साल की लड़की को कत्ल करने का आरोपी राजविंदर सिंह बीते साल नवंबर महीने में दिल्ली में गिरफ्तार किया गया था. प्रत्यर्पण प्रक्रिया पूरी होने के बाद उसे बीते सप्ताह की भारत से मेलबर्न (Melbourne) के रास्ते क्वींसलैंड (Queensland Court) ले जाया गया है. एक मीडिया कीखबर के मुताबिक, यह पहला मौका है जब आरोपी को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया जा सका. और किसी ने पहली बार कत्ल के इस आरोपी पूर्व पुरुष नर्स राजविंदर सिंह की आवाज सुनी.

कोर्ट में पहली बारे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई पेशी के दौरान आरोपी ने टी-शर्ट पहन रखी थी. उसे शुक्रवार (3 मार्च 2023) सुबह के वक्त क्वींसलैंड स्थित मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया. काफी देर चली सुनवाई के दौरान आरोपी खामोश ही रहा. उसकी आवाज कोर्ट में मौजूद भीड़ ने तभी सुनी जब, मुकदमे की सुनवाई कर रही मजिस्ट्रेट कैथी मैक्लेनन (Magistrate Cathy McLennan) ने उससे सवाल किया, “क्या राजविंदर सिंह आप ही हैं?” इस सवाल के जवाब में राजविंदर सिंह बस इतना ही बोला, “यस मैम”.

28 अप्रैल को आरोपी को सुनाई जाएगी सजा

कोर्ट में लंबी चली मुकदमे की सुनवाई के दौरान पुलिस प्रोसीक्यूटर ने कहा कि, 14 अप्रैल तक आरोपी के खिलाफ तमाम मौजूद सबूत पेश कर दिए जाएंगे. क्योंकि 28 अप्रैल की तारीख आरोपी को सजा सुनाए जाने के लिए तय है. इसी के साथ आरोपी को स्थानीय पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया. मुकदमे की सुनवाई सुनने के लिए कोर्ट में आमजन के लिए, एक अलग कमरे की व्यवस्था की गई थी. कोर्ट रूम में सुरक्षा के नजरिए से एडिश्नल सिक्योरिटी अफसर खुद मौजूद थे.

बचाव पक्ष के वकील डेरेक पर्किन्स से पत्रकारों ने, उनके मुवक्किल (लड़की के कत्ल के आरोपी राजविंदर सिंह )की गिरफ्तारी को लेकर सवाल किया , तो उन्होंने सवालों का जवाब देने से इनकार कर दिया. उन्होंने संक्षिप्त में कहा कि, “मेरा मुवक्किल कोर्ट से सजा सुनाए जाने तक निर्दोष है.”