चोरी छुपे रूस को ड्रोन दे रहा ईरान, समुद्र के रास्ते पहुंचा रहा तबाही का सामान

चोरी छुपे रूस को ड्रोन दे रहा ईरान, समुद्र के रास्ते पहुंचा रहा तबाही का सामान

रूस और यूक्रेन के बीच पिछले एक साल से जंग जारी है. रूस ने युद्ध के दौरान यूक्रेन पर ईरानी ड्रोन का भी इस्तेमाल किया है. ईरान ने रूस को कई सारे हथियार पहुंचाए हैं.

यूक्रेन से जंग छिड़ने के बाद रूस और ईरान की दुश्मनी दोस्ती में बदल गई. इसका नतीजा ये हुआ है ईरान बोट्स और स्टेट एयरलाइन का इस्तेमाल करके रूस को ड्रोन पहुंचा रहा है. सूत्रों ने इसका खुलासा किया है. सूत्रों ने कहा है कि ईरान ने यूक्रेन से जंग लड़ने के लिए रूस को नई प्रकार की उन्नत लंबी दूरी के सशस्त्र ड्रोन दी है. सूत्रों ने ये भी बताया कि पिछले साल नवंबर में रूसी अधिकारियों और तकनीशियनों ने तेहरान का दौरा किया था. इस दौरान ईरान ने कम से कम 18 ड्रोन व्लादिमीर पुतिन की नेवी को सौंपे गए थे.

रूसी अधिकारियों को ईरान की तकनीकों की पूरी श्रृंखला दिखाई गई थी. दौरे के दौरान 10 सदस्यीय रूसी प्रतिनिधिमंडल ने 6 मोहजर ड्रोन का चयन किया था. इसकी रेंज लगभग 200 किमी है और प्रत्येक विंग में दो मिसाइल ले जाने की क्षमता है. इसके अलावा उन्होंने 12 ‘शहीद-191’ और ‘शहीद-129’ ड्रोन को सिलेक्ट किया था. इनमें हवा से जमीन पर भी मार करने की क्षमता है.

ईरान और रूस के बीच दोस्ती

सूत्रों ने बताया कि रूस ने यूक्रेन पर हमला के दौरान कई बार ईरान में बने ‘शहीद 131’ और ‘शहीद 136’ ड्रोन्स का भी इस्तेमाल किया है. दरअसल, इस तरह के खुलासे ईरान और रूस के बीच दोस्ती को जाहिर करता है. ये दोनों देश अमेरिका को अपना दुश्मन मानते हैं. बता दें कि अमेरिका ने भी इस युद्ध के दौरान यूक्रेन को भरपूर मदद किया है.

पिछले साल अगस्त में अमेरिकी अधिकारियों ने कहा था कि ईरान ने जून में ‘शहीद-191’ और ‘शहीद-129’ ड्रोन्स रूस को दिखाना शुरू कर दिया था और कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि तेहरान इन ड्रोन्स को मॉस्को को बेच देगा.

रूस ने ईरानी ड्रोन से किया यूक्रेन पर हमला

सितंबर से यूक्रेन में मोहजेर-6 ड्रोन से हमला किया गया. अधिकारियों ने नवंबर में कीव में गार्जियन को एक ईरानी ड्रोन दिखाया था. अक्टूबर में रूस ने कीव में ‘शहीद-136’ ड्रोन से हमला किया था. यह ड्रोन रेलवे स्टेशन के पास एक घर में घुस गया था और विस्फोट हो गया था. इस हमले में पांच लोगों की मौत हो गई थी. मगर जनवरी में यूक्रेन की वायु सेना ने कहा था कि नए साल के मौके उसने बड़े पैमाने पर 45 ड्रोन को मार गिराया था.

पिछले 1 साल से जंग जारी

बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच पिछले साल 24 फरवरी से युद्ध शुरू हुआ था, जो आज तलक जारी है. दोनों देशों के बीच यह युद्ध कब खत्म होगा, यह कहना मुश्किल है. पिछले दिनों भी रूस ने यूक्रेन के कई शहरों पर मिसाइल से हमला किया था. जेपोरिजिया में रूस ने एक घंटे में 17 मिसाइलें दागी थीं. खारकीव समेत कई शहरों को निशाना बनाया था. इस युद्ध में न तो पुतिन पीछे हटने को राजी हैं और नहीं जेलेंस्की हार मानने को तैयार हैं. ऐसे में यह युद्ध और लंबा खिंच सकता है. इस 24 फरवरी युद्ध के पूरे एक साल हो जाएंगे.