तबाह तुर्की को संभलने में लगेंगे कई साल, लोगों के गुस्से से घबराए राष्ट्रपति एर्दोआन
तुर्की और सीरिया में सोमवार को आये भूकंप में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या रविवार को 33,179 हो गई, जबकि 92,600 से अधिक लोग घायल हुए हैं. बचाव अभियान अभी जारी है. मलबे के नीचे दबे लोगों को बचाने के लिए बचावकर्मी पिछले पांच दिन से कड़ाके की ठंड में लगातार मशक्कत कर रहे हैं.
तुर्की और सीरिया में सोमवार को आए 7.8 की तीव्रता वाले भूकंप से हुई मौतों की संख्या चौंका देने वाली है. भूकंप के बाद आए ड्रोन फुटेज और सैटेलाइट तस्वीरों में विनाश की असली कहानी कह रही हैं. इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ द रेड क्रॉस (IFRC) में आपदा, जलवायु और संकट की निदेश कैरोलिन होल्ट का कहना है कि प्रभावित इलाका लगभग फ्रांस के आकार का है. तुर्की के सामने सर्च ऑपरेशन खत्म होने के बाद एक बार फिर से लोगों का जीवन सुधारना सबसे बड़ी चुनौती है.