चीनी महिला ने जापान में डेजर्ट द्वीप खरीदने का किया दावा, अमेरिका से सिर्फ 60 KM है दूर
यह द्वीप ओकिनावा मुख्य द्वीप के उत्तर में स्थित है. इनाहा द्वीप ओकिनावा का सबसे बड़ा डेजर्ट द्वीप है. चीनी महिला का दावा है कि उसने साल 2020 में इस द्वीप को खरीदा था.
चीन की एक महिला ने जापान के ओकिनावा प्रांत में एक डेजर्ट द्वीप को खरीदने का दावा किया है. यह द्वीप ओकिनावा मुख्य द्वीप के उत्तर में स्थित है. इसका एक हिस्सा टोक्यो स्थित परामर्श फर्म के स्वामित्व में भी है. जापान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला की उम्र 30 के आसपास बताई जा रही है. जिस समय महिला ने इस द्वीप को खरीदा था, उस समय उसकी पहचान उजागर नहीं की गई थी.
वहीं, चीनी मीडिया ने महिला के हवाले से कहा है कि उसके रिश्तेदार द्वारा संचालित एक कंपनी ने यानाहा द्वीप खरीदा था. रिपोर्ट में कहा गया है कि सार्वजनिक रिकॉर्ड के मुताबिक, फर्म चीनी व्यवसायों में माहिर है. ओकिनावा में इजेना गांव के कार्यालय ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि कंपनी के पास कुल जमीन का लगभग 50 प्रतिशत हिस्सा है.
जापान के ओकिनावा प्रांत में है यानाहा द्वीप
रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके समुद्र तटों को ज्यादातर स्थानीय सरकार द्वारा नियंत्रित किया गया है. Byron Wan नाम के हैंडल से कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था. इस वीडियो में महिला का नाम टीना झांग (Tina Zhang) बताया जा रहा है. उसकी उम्र 34 साल है. वीडियो उस समय की है, जब वह यहां पहली बार आई थी.
यानाहा अमेरिका के कडेना एयर बेस से सिर्फ 60 KM दूर
जापान टाइम्स ने बताया कि इजेना द्वीप की रहने वाली एक महिला ने एक अन्य महिला को नाव से यानाहा द्वीप की यात्रा पर ले गई थी. यानाहा अमेरिका के कडेना एयर बेस से सिर्फ 60 किलोमीटर दूर है.
Tina Zhang (张), a 34-year-old