1 घंटे में 17 बार ताबड़तोड़ हमले…रूस ने यूक्रेन के जेपोरिजिया प्लांट को किया तबाह
इस 24 फरवरी को दोनों देशों के बीच युद्ध को शुरू हुए पूरे एक साल हो जाएंगे. इतने दिनों के युद्ध के दौरान दोनों देशों को खासा नुकसान हुआ है. बता दें कि जेपोरिजिया न्यूक्लियर पावर प्लांट यूरोप का सबसे बड़ा न्यूक्लियर पावर प्लांट है.
Russia Ukraine War: जंग के बीच रूस ने एक बार फिर यूक्रेन के जेपोरिजिया शहर को निशाना बनाया है. रूसी सैनिकों ने एक घंटे में जेपोरिजिया के न्यूक्लियर पावर प्लांट पर 17 बार हमले किए. रूस का मकसद इस प्लांट को तबाह करना है. रूस ने शुक्रवार सुबह से इस प्लांट पर हमले करना शुरू कर दिया था. ‘द कीव इंडिपेंडेंट’ ने जेपोरिजिया सिटी काउंसिल के सेक्रेटरी अनातोली कुर्तिएव (Anatolii Kurtiev) के हवाले से जानकारी दी है.
उन्होंने कहा कि रूसी सैनिकों ने जेपोरिजिया में एक घंटे में 17 बार अटैक किया. पिछले एक साल से जारी युद्ध के दौरान यह सबसे बड़ा हमला है. खारकीव मेयर इहोर टेरेखोव के मुताबिक, रूसी सैनिकों ने खार्किव में भी महत्वपूर्ण इन्फ्रास्ट्रक्चर पर हमला किया है. मेयर ने बताया कि रूसी सेना ने स्थानीय समय के मुताबिक, सुबह 4 बजे से हमले हमला किया.
यूरोप का सबसे बड़ा न्यूक्लियर पावर प्लांट
अधिकारियों ने बताया कि खारकीव या जेपोरिजिया में हुए इस हमल में किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. बता दें कि जेपोरिजिया न्यूक्लियर पावर प्लांट निप्रो नदी पर स्थित है. यह प्लांट यूरोप का सबसे बड़ा न्यूक्लियर पावर प्लांट है. यह पहली बार नहीं है जब रूस ने इस प्लांट को निशाना बनाया हो, इससे पहले भी रूसी सैनिकों ने इस प्लांट पर कई बार अटैक किया है.
पिछले एक साल से जारी है जंग
रूस और यूक्रेन के बीच पिछले एक साल से युद्ध जारी है. इस 24 फरवरी को दोनों देशों के बीच जंग को शुरू हुए पूरे एक साल हो जाएंगे. इतने दिनों के युद्ध के दौरान दोनों देशों को खासा नुकसान हुआ है. रूस ने युद्ध के शुरुआत से ही यूक्रेन पर लगातार हमलावर है. रूस ने यूक्रेन के कई शहरों को तबाह कर दिया तो कई शहरों को कब्जा कर लिया. मगर यूक्रेन भी इस युद्ध डटा रहा और समय-समय पलटवार करता रहा.