अब तेज धमाके से दहला बलूचिस्तान, दो अधिकारियों की मौत, तीन घायल

अब तेज धमाके से दहला बलूचिस्तान, दो अधिकारियों की मौत, तीन घायल

शुक्रवार को बलूचिस्तान के कोहलू क्षेत्र में अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया गया था. इसी दौरान ये धमाका हुआ.

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में धमाका हुआ है जिसमें फ्रंटियर कॉर्प्स के दो कमांडर की मौत हो गई जबकि तीन जवान घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक ये धमाका बलूचिस्तान प्रांत के कोहलू जिले में हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धमाका शुक्रवार को कोहलू जिले के कहन इलाके में बदमाशों के खिलाफ अभियान में शामिल जवानों की एक गाड़ी पास हुआ.

डॉन ने इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के एक बयान का हवाला देते हुए बताया कि शुक्रवार को कोहलू क्षेत्र में अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया गया था. इसी दौरान ये धमाका हुआ.

जवानों की गाड़ी के पास ब्लास्ट

इस कार्रवाई के दौरान जवानों की गाड़ी के पास आईईडी ब्लास्ट हुआ जिसमें दो जवानों की मौत हो गई. डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, अपराधियों को पकड़ने के लिए क्षेत्र में अभियान जारी है. बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर अब्दुल कुद्दुस बिजेन्जो और गृह मंत्री मीर जियाउल्लाह लैंगोव ने कोहलू में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों पर हमले की निंदा की है.

डॉन ने आईएसपीआर के हवाले से कहा, “दुश्मनों की इस तरह की कायराना हरकत बलूचिस्तान में कड़ी मेहनत से हासिल की गई शांति और समृद्धि को नुकसान नहीं पहुंचा सकती.” बलूचिस्तान में हुआ हमला उन आतंकवादी हमलों में सबसे नया है, जो प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) द्वारा 2021 में पाकिस्तान सरकार के साथ संघर्ष विराम समाप्त करने के बाद से बढ़े हैं. इससे पहले रविवार को पाकिस्तान के क्वेटा पुलिस लाइन्स इलाके के पास एक विस्फोट में कम से कम पांच लोग घायल हो गए। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने हमले की जिम्मेदारी ली.

डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, टीटीपी ने कहा कि हमले में सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाया गया था. ईधी कार्यकर्ता जीशान अहमद, जो साइट पर बचाव अभियान का नेतृत्व कर रहे थे, ने कहा कि घायलों को क्वेटा के सिविल अस्पताल ले जाया गया. अहमद ने कहा कि पुलिस और आपातकालीन टीमें हमले की जगह पर पहुंच गई और इलाके की घेराबंदी कर दी गई.