Pakistan: बलूचिस्तान में विस्फोट, एक ही परिवार के सात लोगों की मौत, चार घायल

Pakistan: बलूचिस्तान में विस्फोट, एक ही परिवार के सात लोगों की मौत, चार घायल

Gas Cylinder Blast: इस विस्फोट में परिवार के मुखिया, उनकी पत्नी, दो नाबालिग लड़कियों और तीन बेटों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि दूसरे कमरे में सो रहे परिवार के चार अन्य सदस्य घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में गैस रिसाव के कारण हुए विस्फोट में एक महिला और दो नाबालिग लड़कियों सहित कम से कम सात सदस्यों की मौत हो गई. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि यह घटना सोमवार रात सिरी कलां इलाके में गैस रिसाव के कारण हुए विस्फोट की वजह से मिट्टी की दीवार वाले एक कमरे के धंसने के बाद हुई.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, रात में जब परिवार का कोई सदस्य हीटर चालू करने के लिए उठा तो गैस लीक होने से धमाका हो गया. उन्होंने बताया कि इस विस्फोट में परिवार के मुखिया, उनकी पत्नी, दो नाबालिग लड़कियों और तीन बेटों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि दूसरे कमरे में सो रहे परिवार के चार अन्य सदस्य घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें: Imran Khan को बड़ी राहत, अरेस्ट वारंट 13 मार्च तक हुआ सस्पेंड

आत्मघाती हमले में 10 पुलिसकर्मियों की मौत

पाकिस्तान के अशांत दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र में मोटरसाइकिल पर सवार एक आत्मघाती हमलावर ने पुलिस के एक ट्रक को सोमवार को टक्कर मार दी, जिसमें 10 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए. यह हाल के महीनों में सुरक्षा बलों पर हुए सबसे घातक हमलों में से एक है. नवगठित आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-जिहाद ने हमले के कुछ घंटे बाद एक बयान में हमले की जिम्मेदारी ली. हमला बलूचिस्तान प्रांत के सिबी जिले में एक पुल पर किया गया.

ये भी पढ़ें: जहां से हुई होली की शुरुआत, वहीं हिंदुओं के साथ जूतमपैजार

इस्लामिक स्टेट समूह ने ली हमले की जिम्मेदारी

पहले कई मौकों पर बलूचिस्तान स्थित छोटे अलगाववादी समूहों और स्थानीय उग्रवादियों को ऐसे हमलों के लिए दोषी ठहराया गया है. इस्लामिक स्टेट समूह ने भी सोमवार देर रात हमले की जिम्मेदारी ली. समूह की समाचार एजेंसी द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, आईएस आतंकवादी अब्दुल रहमान अल-पाकिस्तानी बम से लदी मोटरसाइकिल चला रहा था जिसमें उसने आग लगा दी और इस हमले में 24 पुलिसकर्मी हताहत हुए.

ये भी पढ़ें: Holi in Pakistan: होली के रंग में डूबा सिंध प्रांत, जश्न में खूब उड़े अबीर गुलाल-देखें VIDEO

प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने की हमले की निंदा

स्थानीय पुलिस के प्रमुख महमूद नोटेंज़ाई ने बताया कि हमले के समय अधिकारी नियमित गश्त पर थे. उन्होंने बताया कि नौ पुलिसकर्मियों की मौके पर मौत हो गई और एक अन्य कर्मी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि विस्फोट इतना भीषण था कि ट्रक पलट गया और कई लोग हताहत हुए. पाकिस्तान में सैन्य कर्मियों को लाने-ले जाने के लिए अक्सर ट्रक का इस्तेमाल किया जाता है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने हमले की निंदा की है.

ये भी पढ़ें: दगाबाज Pakistan! रूस से ले रहा गेंहू-तेल, यूक्रेन को दे रहा गोला बारूद