हेलिकॉप्टर से गायों को गोली मारने का फरमान, शूटर्स को दिया गया स्पेशल टास्क
मेक्सिको के जंगलों में मवेशियों को गोली मारने का आदेश जारी किया गया है. इस काम को पूरा करने का टास्क हेलिकॉप्टर शूटर्स को दिया गया है, जो उन्हें बेरहमी से गोली मार देते हैं.
अमेरिका के मेक्सिको शहर में दर्जनों मवेशियों को गोली मारे जाने का आदेश जारी किया गया है. अमेरिकी वन विभाग ने बताया कि मवेशी यहां खेती को नुकसान पहुंचाते हैं और पैदल लोगों के लिए खतरा बन गए हैं. इसके लिए हेलिकॉप्टर शूटर्स काम पर लगा दिया गया है. इस दौरान 150 गायों को गोली मारे जाने का आदेश दिया गया है, जिसके बारे में एक्सपर्ट कहते हैं कि वे पहाड़ों और घाटियों में विलुप्त होने वाली प्रजातियों के इकोसिस्टम को नष्ट कर रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हेलिकॉप्टर से शूटिंग का आदेश विवाद का कारण बन सकता है. कानून के जानकार कहते हैं कि हवा से शूट कर जानवरों को बेरहमी से मारना एक क्रूर तरीका है. फॉरेस्ट सुपरवाइजर केमिली होवेस ने बताया कि कई सालों में दूसरे वन्यजीवों और लोगों की रक्षा करने का यह एक मानवीय तरीका भी है, लेकिन उन्हें खत्म करने के तरीके पर वह सवाल उठाते हैं.
गायों को दौड़ाकर बेरहमी से मारते हैं गोली
होवेस ने एक बयान में कहा, “गिला जंगल में जंगली मवेशी जंगल में जाने वाले लोगों के लिए नुकसानदेह रहे हैं. मवेशी उनपर हमले करते हैं और नदी के किनारों और झरनों को रौंदते हैं. अमेरिका के पश्चिम में जंगली हॉग को हवा से मारना आम है. हालांकि मवेशियों को इस तरह मारने पर विवाद खड़े हो सकते हैं. एक रैंचर्स ने बताया कि हेलिकॉप्टर शूटर्स गायों को दौड़ाते हैं और उन्हें शूट करते हैं. मवेशियों की तड़प-तड़प कर मौत हो जाती है.
पर्यावरणविदों में खुशी, मवेशी एसोसिएशन का विरोध
न्यू मेक्सिको केटल ग्रोवर्स एसोसिएश (एनएमसीजीए) के अध्यक्ष लॉरेन पेटर्सन ने कहा कि अथॉरिटी कोई लॉन्ग टर्म सॉल्यूशन नहीं निकाल रही है और वे सिर्फ शॉर्ट टर्म सॉल्यूशन पर ध्यान दे रहे हैं. वे मानते हैं कि मवेशी फूड का एक अच्छा साधन है. एसोसिएशन ने कहा कि अगर अथॉरिटी इस तरह के कारनामे से बाज नहीं आता है तो वे कानूनी कार्रवाई करेंगे. वहीं पर्यावरणविदों के लिए अथॉरिटी का आदेश सही साबित हुआ है, जो चाहते हैं कि गिला के जंगलों से सभी मवेशियों को खत्म कर दिया जाना चाहिए, जो कि पर्यावरण और यहां मौजूद प्राणियों के लिए खतरनाक है.