इंडोनेशिया: जकार्ता के तेल डिपो में लगी आग, 17 लोगों की मौत, दर्जनों घायल

इंडोनेशिया: जकार्ता के तेल डिपो में लगी आग, 17 लोगों की मौत, दर्जनों घायल

जकार्ता अग्निशमन और बचाव विभाग के प्रमुख एस गुनावान ने कहा कि घटनास्थल के आस-पास रहने वाले लोगों को अब भी निकाला जा रहा है और उन्हें गांव के एक हॉल और एक मस्जिद में ले जाया जा रहा है.

इंडोनेशिया की राजधानी में एक ईंधन भंडारण डिपो में शुक्रवार को भीषण आग लगने से 17 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि आग के आस-पास के इलाकों में फैलने के बाद वहां रहने वाले हजारों लोगों को उनके घरों से निकालना पड़ा. सरकारी तेल और गैस कंपनी पर्टामिना द्वारा संचालित ईंधन भंडारण डिपो उत्तरी जकार्ता के तनाह मेराह इलाके में घनी आबादी वाले क्षेत्र के पास स्थित है. यह इंडोनेशिया की ईंधन जरूरतों के 25 प्रतिशत की आपूर्ति करता है.

अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि कम से कम 260 दमकलकर्मी और दमकल की 52 गाड़ियां आस-पास के इलाके में आग बुझाने के काम में लगी हैं.

ये भी पढ़ें: कोलंबिया में खूनी संघर्ष, एक पुलिसकर्मी सहित दो की मौत, 80 से ज्यादा पुलिसवालों को बनाया बंधक

आग की वजह से कई विस्फोट

जकार्ता अग्निशमन और बचाव विभाग के प्रमुख एस गुनावान ने कहा कि घटनास्थल के आस-पास रहने वाले लोगों को अब भी निकाला जा रहा है और उन्हें गांव के एक हॉल और एक मस्जिद में ले जाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि आग की वजह से कई विस्फोट हुए हैं और यह तेजी से घरों तक फैल गई. उन्होंने कहा कि कम से कम 17 लोगों की मौत हुई है, जिनमें दो बच्चे शामिल हैं तथा 50 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कई घंटों की मशक्कत के बाद बुझी आग

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इंडोनेशिया के सेना प्रमुख दुडुंग अब्दुरचमन ने बताया कि कई घंटों की मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी. उन्होंने बताया कि फिलहाल आग बुझ चुकी है, बचाव कार्य किया जा रहा है. सेना प्रमुख ने कहा कि हम आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं. वहीं, पेर्तामिना कंपनी ने बताया कि वह आस-पास के श्रमिकों और निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की दिशा में काम कर रही है. कंपनी के मुख्य कार्यकारी ने कहा कि वह इस तरह की घटना को रोकने के लिए समीक्षा करेंगे और कारणों का पता लगाएंगे.

ये भी पढ़ें: झटके पे झटका! पाकिस्तान पर ईरान लगा सकता है 1,475 अरब रुपए का जुर्माना

इनपुट-एपी