चिली में आग का तांडव, 14000 हेक्टेयर जंगल जलकर खाक; अब तक 24 लोगों की मौत

चिली में आग का तांडव, 14000 हेक्टेयर जंगल जलकर खाक; अब तक 24 लोगों की मौत

चिली में जंगलों में लगी भीषण आग की वजह से अब तक 24 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 1000 से अधिक घायल बताए जा रहे हैं.

चिली में जंगलों में लगी भीषण आग की वजह से अब तक 24 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 1000 से अधिक घायल बताए जा रहे हैं. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी है. इस भीषण आग की वजह से 14 हजार हेक्टेयर जंगल जल गया है. इस विनाशकारी आग ने चिली में तबाही मचाकर रख दी है. आगजनी की इस घटना में कई मकान जलकर खाक हो गए.

वहीं, हजारों एकड़ जंगलों को भी नुकसान पहुंचा है. आग के चलके हजारों लोगों को आश्रय स्थलों में भेजा गया है. दर्जनों जंगलों में लगी की आग के चलते चिली सरकार ने पड़ोसी देशों से सहायता मांगी है. दिन ब दिन स्थिति और खराब होती जा रही है. चिली सरकार ने कहा है कि वह ब्राजील, अर्जेंटीना और उरुग्वे से समर्थन मांग रहे हैं.

231 जंगलों में लगी थी आग

चिली की गृह मंत्री आंतरिक मंत्री कैरोलिना टोहा ने कहा कि तपती गर्मी के कारण आग पर काबू पाना थोड़ा मुश्किल लग रहा है. हमने अंतरराष्ट्रीय मदद मांगी है. वहीं, राष्ट्रीय वानिकी एजेंसी CONAF ने शनिवार को बताया था कि कुल 231 जंगलों में आग लगी थी. इनमें से 151 पर काबू पा लिया गया है, जबकि 80 पर सक्रिय रूप से काबू पाया जा रहा है.

देखें आग का वीडियो