कितनी लड़कियां काटूं तो बनूंगा सीरियल किलर? खून के प्यासे टैक्सी ड्राइवर की खौफनाक कहानी

कितनी लड़कियां काटूं तो बनूंगा सीरियल किलर? खून के प्यासे टैक्सी ड्राइवर की खौफनाक कहानी

हॉलीवेल की जिंदगी में 19 मार्च का दिन खास है. क्योंकि इसी दिन उसकी प्रेमिका ने उसे छोड़ दिया था और ब्रिटेन में कई लड़कियां 19 मार्च की तारीख को ही गायब होती रही हैं, जो फिर कभी कहीं किसी को जिंदा या मुर्दा मिली ही नहीं.

कहते हैं कि कानून और जेल अपराधी को सुधार देते हैं. इन दोनों का भय ही खूंखार से भी खूंखार अपराधी को सुधारने के लिए काफी होता है, नहीं ऐसा नहीं है. यूके (ब्रिटेन) की जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे एक खूंखार सीरियल किलर की सेहत पर इनमें से किसी का भी खौफ दूर-दूर तक नहीं है. लड़कियों के हाथ पांव काटकर गायब करने के बाद, उनकी लाशों को ठिकाने लगाने वाला यह सीरियल किलर तो उम्रकैद की सजा काटने के दौरान भी पूछता है कि, सीरियल किलर बनने के लिए कितने कत्ल करने की जरूरत पड़ती है? कभी आम टैक्सी ड्राइवर अब सजायाफ्ता सीरियल किलर क्रिस्टोफर हैलीवेल को लेकर अब एक नया खुलासा हुआ है. पता चला है कि वो न सिर्फ दो लड़कियों को कत्ल का ही मुजरिम है. उसने तो 27 और लड़कियों को भी कत्ल किया होगा.

इन तमाम तथ्यों का खुलासा इस मुजरिम के ऊपर लिखी गई एक किताब से हुआ है. ‘द न्यू मिलेनियम सीरियल किलर’ (The New Millennium Serial Killer) नाम से यह किताब लिखी है, ब्रिटिश पुलिस के पूर्व खुफिया अधिकारी क्रिस क्लार्क और अपराध लेखक बेथन ट्रयूमैन ने. किताब में ही इस बात का खुलासा किया गया है कि भले ही दुनिया के सबसे खूंखार सीरियल किलर क्रिस्टोफर हैलीवेल को क्यों न दो लड़कियों के अपहरण, रेप और कत्ल के आरोप में ही उम्रकैद की सजा सुनाई गई हो, अगर उससे और गहन पूछताछ की जाए तो उस पर बीते 20 साल में ब्रिटेन मे और भी कई महिलाओं के रेप, अपहरण और कत्ल का मुकदमा चल सकता है. इन मामलों में 21 कत्ल और बाकी 6 गायब लड़कियों के मुकदमे चलने के काबिल तो हैं ही.

फिलहाल यह खूंखार सीरियल किलर कैबी हॉलिवेल 22 साल की लड़की सियान ओकालाघन और 20 साल की बैकी गोड्डन-एडवर्ड्स के कत्ल के आरोप में उम्रकैद की सजा जेल में काट रहा है. उन दोनों लड़कियों को इसने स्विंडन, विल्ट्स में तब किडनैप कर लिया था जब वे, एक नाइट क्लब से बाहर निकली थीं. वे दोनों लड़कियां हॉलिवेल की पहली शिकार बनी थीं. बैकी गोड्डन नाम की लड़की को तो कत्ल करने के बाद उसने, उसके दोनों हाथ और सिर काटकर गायब कर दिया. जबकि लाश का बाकी हिस्सा (बिना सिर और हाथों के ही) कब्र में दफना दिया. उसका सिर ब्रिटिश पुलिस आज तक नहीं तलाश सकी है.

27 लड़कियों के कत्ल में यह शामिल हो सकता है

किताब के लेखकों का अनुमान है कि इस खतरनाक सीरियल किलर ने 20 साल में, ब्रिटेन के आसपास कितनी महिलाओं-लड़कियों को अपहरण, रेप और कत्ल कर डाला है? इसका भले ही सही-सही अनुमान किसी के पास न हो. मगर 27 लड़कियों और महिलाओं के कत्ल में यह शामिल हो सकता है. लड़कियों को अपहरण रेप के बाद उन्हें कत्ल करके फेंक देने का अभ्यस्त यह कातिल, उनकी लाशों के नग्नावस्था में ही तेजधार वाले पानी में बहा देता था, ताकि लाश कभी मिले ही न, जबकि लाशों पर मौजूद कपड़ों में से कुछ को वो अपने पास ब-हिफाजत यादगार के बतौर ऐसे रख लेता था मानो, वे कोई ट्रॉफी हों. इन कपड़ों को रखने लिए हत्यारे ने एक गुप्त स्टोरनुमा तहखाना बना रखा था. जहां से पुलिस को 60 से ज्यादा कपड़े भी मिले. इन तमाम तथ्यों का खुलासा पुलिस ने साल 2011 में सियान नाम की लड़की की लाश मिलने के बाद किया था. इस सीरियल किलर की निशानदेही पर तब पुलिस को, मार डाली गई सियान नाम की लड़की का एक कार्डिगन और उसकी ऊंची एड़ी वाली बूट मिली थी.

किताब लिखकर दुनिया भर में सनसनी मचा देने वाले दोनों लेखकों को अब डर है कि, कहीं यॉर्क से गायब 35 साल के शेफ क्लाउडिया लॉरेंस के लापता होने के पीछे हॉलिवेल का ही हाथ तो नहीं है. जिनकी तलाश में देश की पुलिस लंबे समय से अब तक दो झीलों की खाक छान रही है. दोनों लेखकों ने अपनी किताब में इस बात का भी जिक्र किया है कि, सीरियल किलर हॉलीवेल, जिसे बाद में दुनिया ईस्ट लैंस रिपर के नाम से पहचानने लगी थी कि, का हाथ देश में हुई अधिकांश हत्याओं में शामिल हो सकता है. जो ब्रिटेन और उसकी हदों के आसपास अंजाम दी गई थीं. जैसे कि तीन महिलाओं की रेप के बाद हत्या का मामला ही ले लीजिए. जिसे पुलिस आज तक नहीं खोल सकी है. इन महिलाओं में एक सैली एन जॉन भी थी.

जेल में उम्रकैद की सजा भोग रहा सीरियल किलर

यह पुस्तक विल्टशायर के हॉलिवेल के होम काउंटी में तीन महिलाओं के लापता होने और क्षेत्र में सैली एन जॉन की हत्या को भी देखती है. सेवानिवृत्त अधिकारी क्रिस क्लार्क कहते हैं कि, “हमें 27 अन्य हत्याओं के संदिग्ध मामलों को भी गंभीरता से देखना होगा. उन सभी कत्ल में इसी हॉलीवेल का हाथ हो सकता है. जेल में उम्रकैद की सजा भोग रहा सीरियल किलर हॉलिवेल, की जेल में मदद करने वाले एक पूर्व अधिकारी स्टीव फुलचर ने इस किताब का प्रस्तावना लिखा है. जिसमें वे लिखते हैं कि, “हॉलिवेल दो हत्याओं से भी कहीं ज्यादा लोगों की हत्या में शामिल हो सकता है. इसके पुख्ता प्रमाण तलाशे जाने पर मिल सकते हैं.” वे आगे लिखते हैं कि,”महिलाओं का एक बड़ा समूह उनसे और बेकी की मां करेन एडवर्ड्स से आकर मिला था. उन सबने भी हॉलिवेल के ऊपर शक जताया था कि वो और भी कई लड़कियों के रेप-अपहरण व कत्ल का गुनाहगार निकल सकता है.”

साल 1986 में जेल में साथ रहने के दौरान हॉलीवेल एक साथी मुजरिम से पूछा था कि, सीरियल किलर बनने के लिए कितने कत्ल करने होते है? किताब के मुताबिक, हॉलीवेल की जिंदगी में 19 मार्च का दिन खास है. क्योंकि इसी दिन उसकी प्रेमिका ने उसे छोड़ दिया था और ब्रिटेन में कई लड़कियां 19 मार्च की तारीख को ही गायब होती रही हैं, जो फिर कभी कहीं किसी को जिंदा या मुर्दा मिली ही नहीं. किताब के मुताबिक, गायब चल रही लिंडा डोनाल्डसन, मारिया क्रिस्टीना रिकेना या फिर जूली फिनले में से कोई भी क्यों न हो. इन सभी के गायब होने में ईस्ट लैंस रिपर यानी इसी हॉलीवेल का हाथ हो सकता है.

अक्टूबर 1988 में सेक्स वर्कर लिंडा लिवरपूल के रेड लाइट इलाके से गायब हुई थी. उसकी लाश 20 मील दूर ग्रेटर मैनचेस्टर गांव में बरामद हो सकी थी. उसके बदन पर चाकू से वार के अनगिनत जख्म थे. लिंडा को कत्ल किए जाने का तरीका हू-ब-हू हॉलीवेल द्वारा कत्ल किए जाने जैसे तरीके सा ही है. लिंडा की तरह ही 26 साल की यौनकर्मी मारिया की लाश भी, पेनिंगटन फ्लैश नेचर रिजर्व में पड़ी पाई गई थी. उसे भी चाकू से गोदकर ही कत्ल किया गया था. उसका सिर भी हत्यारे ने ठीक उसी स्टाइल में गायब कर दिया था, जैसा हर शिकार के साथ हॉलीवेल करता रहा था.

हैलीवेल एक प्रशिक्षित कसाई था

लिवरपूल की 23 साल की जूली फिनले 1994 में सेंट हेलेंस स्थित खेत में मृत पाई गई थी. लेखकों के मुताबिक दरअसल महिलाओं को रेप के बाद कत्ल कर डालने वाला सीरियल किलर हैलीवेल, एक प्रशिक्षित कसाई था. जो हर लड़की या महिला को एक ही तरह से काटकर कत्ल करता था. भले ही जेल में बंद इस सजायाफ्ता सीरियल किलर के ऊपर अब तक दो लड़कियों के कत्ल का ही जुर्म साबित हो सका हो, मगर साल 1994 में गायब सैंड्रा ब्रूविन, 2001 में गायब टीना प्रायर और 2005 गायब लड़कियों के मामले में भी शक इसी सीरियल किलर के ऊपर जाता है. साल 2001 में गायब 25 साल की मिशेला हेग को को तो उनकी नीली फोर्ड सिएरा कार में चाकू से 19 वार करके कत्ल किया गया था. उसने तो मरने से पहले मौके पर पहुंची पुलिस को अपना बयान देकर हत्यारे के बारे में काफी कुछ जानकारियां भी दी थीं.