प्रिंस हैरी की वर्जिनिटी भंग करने वाले दावे पर लगी होड़! महिला बोली- नरक कर दी जिंदगी

प्रिंस हैरी की वर्जिनिटी भंग करने वाले दावे पर लगी होड़! महिला बोली- नरक कर दी जिंदगी

प्रिंस हैरी की किताब का जैसे ये किस्सा वायरल हुआ सबसे पहले 38 साल की महिला साशा वालपोल सामने आईं. उन्होंने पूरी कहानी सुनाई और कई दावों को गलत भी बताया.

ऐसा कोई पहली बार नहीं हो रहा. ब्रिटेन राजघराने के बारे में तमाम मशहूर कहानियां हैं. लेकिन रॉयल फैमली से अलग हो चुके प्रिंस हैरी की किताब ‘स्पेयर’ से बवंडर मचा हुआ है. अपनी किताब ‘स्पेयर’ में दावा किया है कि 17 साल की उम्र में उनकी वर्जिनिटी खत्म हो गई थी. इसके बाद एक महिला साशा वालपोल (Sasha Walpole) दुनिया के सामने आई. अब वह 40 साल की हैं. उनके दो बच्चे हैं और वह अपना जीवन चलाने के लिए डिगर (गड्ढा खोदने वाली मशीन) चलाती हैं.

उन्होंने दावा किया था कि पहली बार उन्हीं ने प्रिंस हैरी के साथ सेक्स किया था. ये मामला यहीं खत्म नहीं हुआ. अब एक और महिला सामने आई है. उसने आरोप लगाया है कि इस कहानी को पब्लिक करके प्रिंस हैरी ने मेरी आगे आने वाली जिंदगी को और मुश्किल कर दिया है. स्पेयर का हर पेज एक अलग कहानी बयां कर रहा है. इस दिलचस्प किताब को पढ़ते-पढ़ते दुनिया उस रात की कहानी से रूबरू हुई जब प्रिंस हैरी ने खुलासा कि कैसे उन्होंने अपनी वर्जिनिटी खो दिया.

पहले सेक्स एक्सपीरियंस को ‘इनग्लोरियस एपिसोड

प्रिंस ने इसे एक शर्मनाक प्रकरण और कुछ पलों का सारा खेल बताया. हैरी ने किताब में लिखा कि ये सब कुछ पलों के लिए रहा. उन्होंने लिखा कि कैसे एक घोड़े से प्यार करने वाली उम्रदराज महिला ने उसके साथ पब के पीछे एक घास के मैदान पर सेक्स किया. हैरी ने जिंदगी के अपने पहले सेक्स एक्सपीरियंस को ‘इनग्लोरियस एपिसोड’ यानी ‘अपमानजनक’ करार दिया.

बुजुर्ग महिला का दावा

जब से किताब का ये पन्ना खुला है इसके दावेदार थमने का नाम नहीं ले रहे. साल 2018 में डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार प्रिंस हैरी को सेक्स के बारे में जानकारी देने के लिए एक बुजुर्ग महिला को चुना गया था. कैरी ऑन क्लियो की अमांडा बैरी (87) ने पहले कहा था कि उसे एक जवान चार्ल्स को सेक्स के बारे में सिखाने के लिए एक ‘वृद्ध महिला’ के रूप में चुना गया था. ऐसे तमाम किस्से लोगों के जुबान पर थे मगर जब प्रिंस हैरी ने खुद अपनी किताब में ये दावा किया तो कई नाम और सामने आ गए.

साशा वालपोल के कई खुलासे

साशा वालपोल ने प्रिंस के कई दावों पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा था कि किताब में लिखा था कि ये घटना एक व्यस्त पब के पीछे एक घास के मैदान में हुई थी. इसका मतलब जाहिर है हमें किसी न किसी ने तो देखा होगा. गुरुवार को टॉक टीवी पर पियर्स मॉर्गन अनसेंसर्ड ब्रॉडकास्ट पर एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि जब किताब सामने आई तो वह ‘छिपाना’ चाहती थीं. सुश्री वालपोल, 40, जो अब एक खुदाई करने वाली ड्राइवर हैं. उसने कहा कि यह एक बवंडर वाला सप्ताह रहा है. लेकिन उम्मीद है कि अब बवाल शांत हो जाएगा और मैं वापस अपनी जिंदगी जी सकती हूं. काम पर वापस जा सकती हूं, अपना डिगर चला सकती हूं.