महाविनाश में चमत्कार! मलबे में गूंजी किलकारी, Videos देख छलक पड़ेंगे आंसू

महाविनाश में चमत्कार! मलबे में गूंजी किलकारी, Videos देख छलक पड़ेंगे आंसू

तुर्की और सीरिया में एक हफ्ते पहले आये विनाशकारी भूकंप में बेघर हुए हजारों लोग तंबुओं में खचाखच भरे हुए हैं और सोमवार को गर्म भोजन के लिए सड़कों पर कतार में नजर आए. वहीं, मलबे में दबे जीवित लोगों को निकालने के लिए तलाश अभियान अपने अंतिम चरण में प्रवेश कर गया है.

तुर्की-सीरिया में भूकंप ने सब कुछ तबाह कर दिया. शहरों में लाशों के ढेर लग गए, लाखों लोग बेघर हो गए. इस महाविनाश की जो तस्वीरें सामने आईं, उसको देखकर रूह कांप गई. लेकिन इस तबाही के बीच लगातार जिंदगी की तस्वीरें भी सामने आ रही हैं. मलबे से मासूम बच्चे सही सलामत निकाले जा रहे हैं. इसमें कोई नवजात है तो कोई दो साल का बच्चा, तो कोई पांच साल की बच्ची है. बच्चों के रेस्क्यू के वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.

तुर्की और सीरिया में एक हफ्ते पहले आये विनाशकारी भूकंप में बेघर हुए हजारों लोग तंबुओं में खचाखच भरे हुए हैं और सोमवार को गर्म भोजन के लिए सड़कों पर कतार में नजर आए. वहीं, मलबे में अब भी दबे जीवित लोगों को निकालने के लिए तलाश अभियान अपने अंतिम चरण में प्रवेश कर गया है. भूकंप से बुरी तरह प्रभावित हुए अदियामान में चार साल की एक बच्ची को मलबे से बचावकर्मियों ने जीवित निकाला. तुर्क कोयला खनिकों और विशेषज्ञों सहित हजारों की संख्या में स्थानीय तथा विदेशी दल खोजी श्वानों एवं थर्मल कैमरा की मदद से मलबे में जीवित फंसे लोगों को तलाश रहे हैं.

120 घंटे बाद एक बच्चे को जिंदा निकाला गया