FastTag करते हैं रिचार्ज तो पहले जान लीजिए ये 3 बातें, वरना बाद में पड़ेगा पछताना

FastTag करते हैं रिचार्ज तो पहले जान लीजिए ये 3 बातें, वरना बाद में पड़ेगा पछताना

FasTag Recharge: आप भी अगर कार से ट्रैवल करते हैं और अपना फास्टैग रीचार्ज कराते हैं तो कुछ जरूरी बाते हैं जिन्हें ध्यान में रखना बेहद जरूरी है. अगर आपने रीचार्ज करते वक्त एक भी छोटी गलती कर दी तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है.

Fastag Recharge Tips: आप भी अगर कार ड्राइव करते हैं तो आपके पास भी फास्टैग तो जरूर होगा और अगर आप भी अपने शहर से बाहर ट्रैवल करते हैं तो फास्टैग भी रीचार्ज कराते होंगे. लेकिन हम आज आपको कुछ जरूरी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आप लोगों को फास्टैग रीचार्ज करने से पहले ध्यान में रखनी चाहिए, क्योंकि आपकी एक गलती आप ही पर भारी पड़ सकती है जिससे आपको बाद में नुकसान उठाना पड़ सकता है. किसी भी तरह के नुकसान और Fraud से बचने के लिए आपको किन बातों को ध्यान में रखना है, आइए आपको इस बात की जानकारी देते हैं.

Fastag Recharge करते वक्त इन बातों का रखें ख्याल

चुने बैंक का सही नाम

कई लोग फास्टैग रीचार्ज करते समय गलत बैंक का नाम चुन लेते हैं जिस कारण बाद में उन्हें परेशानी झेलनी पड़ती है. ऐसे में रीचार्ज करने से पहले आप इस बात को जरूर सुनिश्चित कर लें कि आपके पास किस बैंक का फास्टैग मौजूद है.

बता दें कि अगर आप लोगों ने अपना Fastag Recharge करते समय गलत बैंक का नाम चुन लिया तो ऐसी स्थिति में हो सकता है कि आपके अकाउंट से पैसे भी कट जाएं और आपका रीचार्ज भी अटक जाए. ऐसा होने पर फिर लोग गूगल पर कस्टमर केयर नंबर तलाश करने लगते हैं और गलत नंबर मिलने पर कई लोग फ्रॉड का भी शिकार हो जाते हैं.

व्हीकल नंबर पर भी दें ध्यान

फास्टैग रीचार्ज करते समय ना केवल बैंक का सही नाम पर ध्यान दें बल्कि रीचार्ज के दूसरे स्टेप पर व्हीकल नंबर दर्ज करते समय गाड़ी का सही नंबर डालें. अगर आपने रीचार्ज करते वक्त गलत नंबर डाल दिया तो इस स्थिति में भी हो सकता है कि आपके बैंक अकाउंट या फिर कार्ड से पैसे कट जाएंगे और आपका रीचार्ज भी ना हो.

डीटेल को करें वेरिफाई और फिर ही करें पैमेंट

बैंक डीटेल और व्हीकल नंबर से जुड़ी डीटेल को सही से वेरिफाई करने के बाद आप लोगों को अगले स्टेप पर पैमेंट करनी होती है. पैमेंट करने के लिए आप कार्ड या फिर यूपीआई के जरिए भुगतान कर सकते हैं, पैमेंट करते वक्त सही कार्ड नंबर और यूपीआई पिन दर्ज करें नहीं तो आपका फास्टैग रीचार्ज बीच में ही अटक सकता है.