पॉपुलर इलेक्ट्रिक बाइक Revolt RV400 की बुकिंग फिर चालू, फुल चार्ज में दौड़ेगी 150km

पॉपुलर इलेक्ट्रिक बाइक Revolt RV400 की बुकिंग फिर चालू, फुल चार्ज में दौड़ेगी 150km

Revolt RV400: रिवॉल्ट की लोकप्रिय इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड 85kmph है. कंपनी ने एक बार फिर से इस शानदार बाइक की बुकिंग चालू करने का फैसला किया है. यहां आप देख सकते इस बाइक को कब से बुक किया जा सकता है और कितना बुकिंग अमाउंट देना होगा.

रिवॉल्ट मोटर्स ने Revolt RV400 की बुकिंग शुरू करने का ऐलान किया है. यह दूसरा मौका होगा जब कंपनी देश की पॉपुलर इलेक्ट्रिक बाइक की बुकिंग चालू करेगी. आपको बता दें कि रिवॉल्ट मोटर्स को रतनइंडिया एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने खरीद लिया है. कंपनी का दावा है कि उसे पिछले हर फेज में कस्टमर्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.(Photo: Revolt Motors)

रिवॉल्ट मोटर्स का मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट हरियाणा के मानेसर में स्थित है. रतनइंडिया ने कहा कि सप्लाई चेन में फ्रेश इन्वेस्टमेंट किए जाने से प्रोडक्शन कैपेसिटी बढ़ेगी. Revolt RV400 इलेक्ट्रिक बाइक में 3W (मिड ड्राइव) मोटर का इस्तेमाल किया जाता है. इसमें 72V, 3.24kWh लीथियम ऑयन बैटरी पैक से पावर मिलती है. (Photo: Revolt Motors)

इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसमें माईरिवॉल्ट कनेक्टिविटी ऐप भी है जो जियोफेंसिंग, कस्टमाइज्ड साउंड, बाइक डायग्नोस्टिक, बैटरी स्टेटसस, राइड डेटा जैसे फीचर्स ऑफर करता है. एक बार फुल चार्ज होने पर ये इलेक्ट्रिक बाइक 150 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. (Photo: Revolt Motors)

इसके अलावा रिवॉल्टी आरवी400 में तीन राइडिंग मोड- इको, नॉर्मल और स्पोर्ट मिलते हैं. ये राइडिंग मोड अलग-अलग परफार्मेंस देते हैं. इसमें अपसाइड डाउन (USD) फ्रंट फोर्क और रियर में फुली एडजस्टेबल मोनोशॉक दिए गए हैं. कीमत की बात करें तो Revolt RV400 का स्टार्टिंग एक्स-शोरूम प्राइस 1.25 लाख रुपए है. (Photo: Revolt Motors)