Ola-Ather की होगी छुट्टी, Hero लाएगा इलेक्ट्रिक स्कूटर की नई रेंज
Hero MotoCorp Electric Scooter: इंडियन टू-व्हीलर ब्रांड हीरो मोटोकॉर्प मार्केट में नए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है. कंपनी अगले 12 से 18 महीनों में नए टू-व्हीलर्स मार्केट में पेश कर सकती है. इसका मुकाबला ओला, ओकिनावा, एथर जैसी कंपनियों से है.
Hero Electric Scooter: देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Hero MotoCorp अगले 18-24 महीनों में अपनी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर रेंज का विस्तार करने की प्लानिंग कर रही है. कंपनी के एक सीनियर अधिकारी के मुताबिक, कंपनी कई तरह के कस्टमर सेगमेंट में डिमांड को पूरा करना चाहती है. टू-व्हीलर मैन्यूफैक्चरर ने दिल्ली, बेंगलुरु और जयपुर में Vida ब्रांड के तहत इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री पहले ही शुरू कर दी है. अब कंपनी नए प्रोडक्ट्स को रोल आउट करने से पहले अगले वित्तीय वर्ष में दूसरे शहरों में भी मौजूदा रेंज को पेश करने की योजना बना रही है.
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में ओला, ओकिनावा और एथर जैसी कंपनियों से टक्कर लेने के लिए हीरो ने तगड़ी प्लानिंग की है. फिलहाल वीडा इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिर्फ तीन शहरों- दिल्ली, बेंगलुरु और जयपुर में लॉन्च किया गया है. हालांकि, कंपनी अब कई नए शहरों दस्तक देने जा रही है. हीरो मोटोकॉर्प हेड, इमर्जिंग मोबिलिटी बिजनेस यूनिट (EMBU) स्वदेश श्रीवास्तव ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024 में कंपनी खुद को मार्केट में बड़े पैमाने पर स्थापित करने के लिए तैयार है.
इनसे है टक्कर
Hero MotoCorp ने पिछले साल अक्टूबर में VIDA V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो वेरिएंट- प्रो और प्लस में लॉन्च किया था. कंपनी आंध्र प्रदेश के चित्तूर स्थित प्लांट में इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्रोडक्शन करती है. हीरो मोटोकॉर्प का इलेक्ट्रिक स्कूटर बजाज चेतक, TVS iQube, एथर एनर्जी, हीरो इलेक्ट्रिक और ओला इलेक्ट्रिक जैसी कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर से कंपटीशन करता है.
कंपनी करेगी विस्तार
श्रीवास्तव ने कहा कि कंपनी इस वित्त वर्ष में नए ब्रांड को मार्केट में स्थापित करने में सफल रही है और अब अगले साल नई मार्केट में उतरने का समय आ गया है. उन्होंने कहा, “हम पहले ही इस तिमाही के अंदर कुछ और शहरों में इसे लॉन्च करने जा रहे हैं और फिर अगले साल (फिस्कल) इस प्रोडक्ट (Vida V1) के साथ बड़े पैमाने पर राष्ट्रव्यापी विस्तार होगा.”
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की चार गुना बिक्री
श्रीवास्तव ने कहा कि प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के मामले में, ब्रांड के पास एक शानदार योजना है जहां अलग-अलग सेगमेटं के प्रोडक्ट्स होंगे. इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में देश में जबरदस्त ग्रोथ देखी जा रही है. FADA के अनुसार, इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बिक्री पिछले साल 6,28,671 यूनिट रही, जो 2021 में 1,55,422 यूनिट की तुलना में चार गुना ज्यादा है.
(इनपुट-पीटीआई)