ओ भाईसाहब! साइकिल जैसी है Harley Davidson की ये बाइक, कीमत 7 करोड़ के पार

ओ भाईसाहब! साइकिल जैसी है Harley Davidson की ये बाइक, कीमत 7 करोड़ के पार

Harley Davidson Strap Tank: दुनिया की सबसे महंगी बाइक दिखने में एकदम साइकिल जैसी है. साइकिल जैसे फ्रेम में ही इसका फ्यूल टैंक लगा है. इसमें इंजन नंबर-2241 का पावर दी गई है. हाल ही में हार्ले-डेवडिसन की ये मोटरसाइकिल 7.7 करोड़ रुपए में नीलाम हुई है.

1. Harley Davidson Strap Tank दुनिया की सबसे महंगी बाइक बन गई है. यह एक क्लासिक विंटेज मोटरसाइकिल है जो बिल्कुल बाइक की तरह नजर आती है. (Photo: Mecum Auctions)

3. अमेरिकी मोटरसाइकिल कंपनी ने 1908 में ऐसी केवल 450 बाइक बनाई थी. आपको जानकर हैरानी होगी कि मौजूदा समय में इस बाइक की केवल 12 यूनिट ही बची हैं. (Photo: Mecum Auctions)

4. हार्ले डेविडसन स्ट्रैप टैंक में फ्यूल टैंक निकेल स्ट्रैप के साथ इसके फ्रेम पर मौजूद है. ये बाइक इंजन नंबर- 2241 की ताकत से चलती है और इसमें कार्बोरेटर नंबर- 1049 मिलता है. (Photo: Mecum Auctions)

5. ये बाइक कई साल पुरानी है, इस खूबी की वजह से इसे इतनी तगड़ी कीमत मिली है. बड़ी बात ये है कि कम ही नजह आने वाली ये विंटेज बाइक आज भी असली पार्ट्स के साथ मेंटेंन की गई है. (Photo: Mecum Auctions)

6. दूसरी स्ट्रैप बाइक्स की तरह ये बाइक भी हार्ले डेविडसन की मूल एक मंजिला फैक्ट्री में बनी है. वहीं, 2015 में 1907 की HD Strap Tank करीब 5.91 करोड़ रुपए में नीलाम हुई थी. (Photo: Mecum Auctions)

7. नीलामी करने वाली कंपनी Mecum Auctions के अनुसार ऐसी बाइक नीलामी के लिए काफी कम आती हैं. असली 1908 Strap Tank ढूंढना काफी मुश्किल है, और ज्यादातर नकली होती हैं. (Photo: Mecum Auctions)

8. लेकिन इस बाइक के पार्ट्स एकदम ओरिजनल हैं, जो इसे बेहद दुर्लभ बनाते हैं. स्ट्रैप टैंक कम ही दिखती हैं, ये या तो कबाड़ बन गई या फिर बाइक के शौकीनों द्वारा खरीदी गई. (Photo: Mecum Auctions)

9. हार्ले डेविडसन की स्थापना 1903 में हुई थी और ये उन दो अमेरिकी मोटरसाइकिल कंपनी में से एक है जो भारी मंदी के दौर में भी बच गईं. दूसरी कंपनी इंडियन मोटरसाइकिल है. (Photo: Mecum Auctions)

10. हार्ले डेविडसन और इंडियन मोटरसाइकिल की बाइक पूरी दुनिया में फेमस हैं. दोनों ही कंपनियों ने खुद को अमेरिका, जापान और यूरोप में विकसित हुई हैं. (Photo: Mecum Auctions)