खुली की खुली रह जाएंगी आंखें, स्पीड है 200 के पार, देखें Audi की ये कार
Audi Q3 Sportback: नई लग्जरी एसयूवी में Audi Q3 की तरह 2.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा. अपने सेगमेंट में ये पहली कूप एसयूवी है. फिलहाल इंडिया में किसी भी कार से इसकी सीधी टक्कर नहीं होती है.
Audi ने इंडिया में नई Q3 Sportback कूप एसयूवी को 51.43 लाख रुपए में लॉन्च कर दिया है. लेटेस्ट लग्जरी एसयूवी केवल एक ही वेरिएंट में आई है. नई एसयूवी Audi Q3 के स्टैंडर्ड वेरिएंट से 1 लाख रुपए महंगी है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 44.89-50.39 लाख रुपए है. ऑडी स्पोर्टबैक की 2 लाख रुपए टोकन अमाउंट के साथ बुकिंग पहले से चल रही है. (Photo: Audi)
ऑडी की नई लग्जरी कार का लेआउट Q3 SUV जैसा ही है. इसमें 10.1 इंच की टचस्क्रीन, ऑडी का वर्चुअल कॉकपिट ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. इसके अलावा इसमें दो इंटीरियर अपहोल्स्ट्री कलर ऑप्शन मिलेंगे, जिनमें ओकापी ब्राउन और पर्ल बीज कलर शामिल हैं. (Photo: Audi)
इसमें 10 स्पीकर ऑडियो सिस्टम, वायरलेस चार्जर, 30-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ और डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे. इसके मेन सेफ्टी फीचर्स में छह एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज और एक टायर-प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम शामिल हैं. हालांकि, Q3 SUV की तरह, स्पोर्टबैक में भी ADAS फीचर की कमी है. (Photo: Audi)
ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक की टॉप स्पीड 220kmph है और ये केवल 7.3 सेकेंड में 100kmph की स्पीड पकड़ सकती है. इसमें 7 स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन के साथ 2.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन की पावर दी गई है. ऑटो कंपनी ने इस कार पर 5 साल की एक्सटेंडेड वारंटी का लिमिटेड पीरियड ऑफर भी दे रही है. (Photo: Audi)