खूब बिक रही बड़ी गाड़ियां, जनवरी में SUV की सेल बढ़ी 28 प्रतिशत

खूब बिक रही बड़ी गाड़ियां, जनवरी में SUV की सेल बढ़ी 28 प्रतिशत

SUV Sales in India: देश में स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल की बंपर बिक्री हो रही है, एसयूवी की सेल में 27.67 फीसदी का इजाफा हुआ है. जनवरी 2023 में करीब 3 लाख पैसेंजर गाड़ियों की थोक ब्रिकी हुई है. ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स के संगठन SIAM ने यह जानकारी दी है.

Passenger Vehicles Sales in India: इंडियन ऑटो इंडस्ट्री के लिए राहत की खबर आई है. देश की पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री में शानदार उछाल देखने को मिला है. पैसेंजर गाड़ियों (PV) की थोक बिक्री इस साल जनवरी में 17 प्रतिशत बढ़कर 2,98,093 यूनिट पर पहुंच गई. वहीं, लोगों को बड़ी कार यानी SUV भी काफी पसंद आ रही हैं. इनकी बिक्री में 27.67 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) ने सोमवार को यह जानकारी दी.

सियाम ने कहा कि पिछले माह के दौरान स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) सहित यूटिलिटी गाड़ियों की बढ़ती मांग से कुल पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री बढ़ी है. जनवरी, 2022 में ऑटो कंपनियों ने डीलरों को 2,54,287 गाड़ियों की सप्लाई की थी.

SUV कारों की धूम

ऑटोमोबाइल मैन्यूफेक्चरर्स के संगठन सियाम ने कहा कि जनवरी के दौरान यूटिलिटी गाड़ियों की बिक्री बढ़कर 1,49,328 यूनिट पर पहुंच गई. एक साल पहले समान महीने में यह आंकड़ा 1,16,962 यूनिट का रहा था. एसयूवी की सेल में 27.67 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इससे पता चलता है कि भारत में नए कार खरीदार बड़ी कारों को काफी पसंद कर रहे हैं.

पैसेंजर कारों की बिक्री 17% बढ़ी

इसी तरह पैसेंजर कारों की बिक्री 1,16,962 यूनिट से बढ़कर 1,36,931 यूनिट हो गई. इस दौरान पैसेंजर कारों की बिक्री में 17.07 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. वैन की बात करें तो इसकी बिक्री 10,632 यूनिट से बढ़कर 11,834 यूनिट पर पहुंच गई है. सियाम के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा कि बेहतर कंज्यूमर सेंटीमेंट से पैसेंजर गाड़ियों की मांग बढ़ रही है.

30 लाख यूनिट की बिक्री

सियाम के डायरेक्टर राजेश मेनन ने कहा, जनवरी में पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई. अप्रैल से जनवरी यानी 10 माह की अवधि में पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री का आंकड़ा 30 लाख यूनिट को पार कर गया है.

चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जनवरी की अवधि में पैसेंजर गाड़ियों की कुल बिक्री 32 प्रतिशत बढ़कर 31,69,788 यूनिट पर पहुंच गई. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री 24,03,125 यूनिट रही थी.

(इनपुट-भाषा)